Ghazipur News: गाजीपुर में टमाटर की आड़ में फल रहा अवैध शराब का कारोबार, पुलिस ने दूसरी बार किया खुलासा
UP Police: गाजीपुर (Ghazipur) पुलिस ने टमार की आड़ में फल फूल रहे अवैध शराब के कारोबार का फिर एक बार खुलासा किया है. ये कारोबारा यूपी के अलावा कई और राज्यों में चल रहा है.
UP Crime News: सब्जी में प्रयोग होने वाले टमाटर जिसका इन दिनों रेट बाजार में काफी गिरा हुआ है जिसका लाभ उठाते हुए शराब माफिया इन दिनों टमाटर की और अवैध शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं. गाजीपुर पुलिस (Ghazipur Police) के हाथ लगातार दूसरी बार लगे हैं, जिनके कब्जे से करीब तीन लाख का अवैध शराब बरामद किया गया है, जो राजस्थान (Rajasthan) से आया हुआ है.
गाजीपुर में एक बार फिर टमाटर लदी पिकअप से 70 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी है. राजस्थान में बनी करीब तीन लाख रुपये की कीमत की शराब पुलिस ने बरामद की है. करंडा पुलिस और स्वाट टीम ने इस अवैध शराब के साथ एक शराब तस्कर विकास को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा के रोहतास जनपद के सदर थाना क्षेत्र के बहु अकबरपुर का रहने वाला है.
Watch: कानपुर का एक और वीडियो वायरल, अब पीड़ित की जमीन पर बुलडोजर चलवाते दिखे SDM
क्या बोली पुलिस?
आपको बता दें अभी मात्र कुछ दिनों पूर्व भी पुलिस ने टमाटर लदी पिकअप से बड़ी मात्रा में शराब बरामद किया था. एसपी ने प्रेसवार्ता कर बताया की राजस्थान में बनी शराब को तस्कर गाजीपुर के रास्ते बिहार ले जाने वाले थे. लेकिन पुलिस ने इनकी योजना को विफल करते हुए एक शराब तस्कर को पकड़ लिया.
करंडा पुलिस और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर धरम्मरपुर चट्टी के पास से फर्जी नंबर प्लेट लगी पिकअप गाड़ी से शराब की बरामदगी की है. पिकअप में कैरेट में टमाटर लदे हुए थे और उन्हीं के बीच 70 पेटी शराब छिपाकर रखी गयी थी.
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि पहले पकड़े गये तस्करों से भी इस तस्कर ने अपना संबंध स्वीकार किया है. अब इनके पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है. अब इस घटना के बाद पुलिस यूपी बॉर्डर से क्रास हो रही गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. जिससे इसके पूरे गिरोह का खुलासा किया जा सके.