Uttar Pradesh News: यूपी में गाजीपुर (Ghazipur) के चर्चित उसरी कांड को लेकर जिले के एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA court) में मामला चल रहा है. इस मामले में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को व्यक्तिगत रूप से कई तारीखों पर पेश होने का आदेश भी लगातार दिया गया, लेकिन किन्हीं कारणों से मुख्तार अब तक पेश नहीं हो पाए थे. उनकी अगली पेशी 23 जनवरी को तय की गई थी, लेकिन उसके पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने आज एक फैसला दिया है, जिसमें गाजीपुर में चल रहे उसरी कांड के ट्रायल पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. 


मुख्तार के वकील ने क्या बताया
मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने बताया कि त्रिभुवन सिंह और अन्य दो लोगों ने इस मामले को किसी अन्य जगह पर चलाने की याचिका दाखिल की थी. उन्होंने बताया कि उसरी कांड के मामले में लगातार गवाही चल रही है और 23 जनवरी को मुख्तार अंसारी को भी पेश होने का आदेश दिया गया है, जिसको लेकर त्रिभुवन सिंह और अन्य दो लोगों द्वारा हाईकोर्ट में ट्रांसफर एप्लीकेशन नंबर 33 दाखिल की गई थी, जिसमें 19 जनवरी 2023 को हाईकोर्ट द्वारा एक आदेश पारित किया गया है. 


मुख्तार अंसारी के वकील ने आगे बताया कि, यह स्टेट बनाम बृजेश सिंह और स्टेट बनाम त्रिभुवन सिंह का मामला है. इसकी प्रोसीडिंग पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. वहीं 23 जनवरी को अंसारी की पेशी के मामले पर उन्होंने कहा कि अब हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही कोई कार्यवाही होगी, क्योंकि हाईकोर्ट के आदेश का सेशन कोर्ट को पालन करना होगा और इस मामले में गवाही या कोई भी प्रोसिडिंग अगले आदेश तक नहीं होगी.


आरोप निराधार-मुख्तार के वकील 
इस दौरान त्रिभुवन सिंह द्वारा दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि अफजाल अंसारी, मुख्तार अंसारी के भाई हैं जो गाजीपुर के सांसद हैं और उनके भतीजे विधायक हैं, जिसके चलते केस पर असर पड़ सकता है. इस पर उन्होंने बताया कि जो याचिका दाखिल की गई है उसमें यह सब लिखा गया है. उनके द्वारा आरोप लगाया गया है कि गाजीपुर के कोर्ट में फेयर ट्रायल नहीं हो सकता है, क्योंकि इस मामले में अब गवाही हो रही है और एक गवाह अफरोज ने जेल से आकर इन लोगों के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया है. इस मामले में फेयर ट्रायल तो हो रहा है और कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन इन लोगों द्वारा जो आरोप लगाया गया है वह निराधार है. उन्होंने बताया कि अब इस मामले में उनकी तरफ से काउंटर दिया जाएगा.


UP Politics: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने सीएम योगी की लिखा पत्र, रखी ये बड़ी मांग