Ghazipur News: गरीबों की योजना पर अमीरों का था कब्जा, हरकत में आया प्रशासन, ऐसे दिला रहा वंचितों को हक
उत्तर प्रदेश में मुफ्त राशन योजना का लाभ पिछड़े और वंचितों की जगह पर संभ्रांत परिवार के लोग उठा रहे थे, जिसे देखते हुए प्रशासन एक्शन के मूड में आ गया है.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार के द्वारा आमजन व गरीबों के लिए चलाई जा रही मुफ्त राशन योजना (Free Ration scheme) का लाभ पिछले दिनों बहुत सारे अपात्र लोग उठा रहे थे. अब प्रशासन ने आदेश देकर इन अपात्र लोगों से राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील कर रही है. यह राशन कार्ड जिला पूर्ति विभाग के द्वारा जारी किया जाता है. अकेले गाजीपुर में अब तक करीब 5200 लोगों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दिए हैं.
गाजीपुर में अपात्र लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर किए हैं, साथ ही उनके राशन कार्ड भी सरेंडर कर दिए गए हैं जिनकी मौत हो गई है. राशन कार्ड सरेंडर कराने का अभियान केवल गाजीपुर में जिले में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है. यह योजना केवल गरीब और असहाय लोगों के लिए है, जबकि इसका लाभ संभ्रांत लोग उठा रहे थे. जिसे देखते हुए प्रशासन ने अपात्र लोगों से राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील की थी.
सरकारी मुहिम का दिखने लगा असर
जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु ने बताया कि जनपद में बहुत सारे अपात्र लोगों ने अपना राशन कार्ड बनवा लिया था और मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे थे. इसी को लेकर अखबार और अन्य माध्यम से लोगों से अपील कर राशन कार्ड सरेंडर करने की अपील की गई जिसका असर लोगों पर पड़ता दिख रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 24000 यूनिट के राशन कार्ड वापस किए जा चुके हैं जिसे विभाग के द्वारा प्रति यूनिट 5 किलो राशन दिया जाता रहा है यानी कि कुल मिलाकर अब विभाग को 1200 क्विंटन राशन की बचत हो रही है. इस राशन का इस्तेमाल पात्र लाभार्थियों को बांटने में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें -