Ghazipur: मछली फंसाने के लिए लगाया था कांटा, फंस गया हैंड ग्रेनेड, फिर हुआ ये
Ghazipur News: गाजीपुर के गहमर गांव के एक तालाब से हैंड ग्रेनेड (hand grenade) उस वक्त मिला है जब गांव के कुछ युवा रोज की तरह मछली मारने के लिए कांटा लगाए हुए थे.
![Ghazipur: मछली फंसाने के लिए लगाया था कांटा, फंस गया हैंड ग्रेनेड, फिर हुआ ये Ghazipur Uttar Pradesh hand grenade found in pond in Gahmar village bomb disposal squad ANN Ghazipur: मछली फंसाने के लिए लगाया था कांटा, फंस गया हैंड ग्रेनेड, फिर हुआ ये](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/13/21dc3b6b89c2eec6a422749efa2a5d19_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर जिले का गहमर गांव एशिया का सबसे बड़ा गांव और सैनिक बाहुल्य गांव में शुमार है. आज इसी गांव के एक तालाब से हैंड ग्रेनेड (hand grenade) उस वक्त मिला है जब गांव के कुछ युवा रोज की तरह मछली मारने के लिए कांटा लगाए हुए थे. जब उन्होंने कांटे को बाहर निकाला तो उसमें मछली की बजाए हैंड ग्रेनेड फंसा हुआ बाहर निकला. इसे देखकर युवकों में हड़कंप मच गया.
फौजियों का गांव है गहमर
इसकी वजह से युवक डर गए और उसके बाद उसे वहीं छोड़कर भाग गए. कुछ देर बाद कुछ और लोगों को ले जाकर उस हैंड ग्रेनेड को उठाकर गहमर पुलिस के हवाले किया गया. बता दें कि गहमर गांव बिहार का सीमावर्ती इलाका होने के साथ ही फौजियों के गांव के नाम से भी जाना जाता है. आज भी औसतन प्रति घर में एक फौजी ड्यूटी में है या रिटायर हो गया है.
Rampur News: यूपी के रामपुर में हुई फायरिंग में एक की मौत, जांच के लिए पांच टीमें गठित
एसपी ने क्या बताया
इस मामले पर गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि इस बात की जानकारी उन्हें गहमर के इंस्पेक्टर के द्वारा मिली है. यह हैंड ग्रेनेड जंग लगा हुआ बताया जा रहा है. संभवत डमी भी हो सकता है. इसकी जांच कराई जा रही है और बम डिस्पोजल दस्ते को इसकी जानकारी दे दी गई है.
UP News: मेरठ में मेडिकल कॉलेज में रखा गया मृतक दारोगा का दिल, इससे सुलझेगी मौत की गुत्थी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)