(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghazipur News: पूरा राशन मांगने पर धमकाता है कोटेदार, इंस्पेक्टर को भी दिखाई दबंगई, गांव वालों ने DM से लगाई गुहार
Ghazipur News: गाजीपुर के जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा, एसडीएम के निर्देश पर पर्याप्त पुलिस फोर्स मिलने पर ग्रामीणों के शिकायतों की जांच की जाएगी. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
Uttar Pradesh News: केंद्र सरकार के बजट में गरीबों को मिलने वाले राशन के लिए भले ही एक बार और बजट दिया गया है, लेकिन यह राशन पात्र व्यक्तियों को मिलने की बजाय इस पर कोटेदार दबंगई करके अपना कब्जा जमा रहे हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला यूपी के गाजीपुर (Ghazipur) जिले में मनिहारी ब्लॉक के सौरी ग्राम सभा में. यहां का कोटेदार ग्रामीणों को हर महीने कम राशन देता आ रहा है. ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत विभाग में की तो इसकी जांच के लिए इंस्पेक्टर पहुंचा. दबंग कोटेदार ग्रामीणों से मारपीट करने पर उतारू हो गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हुआ है. वहीं अब ग्रामीण जिलाधिकारी के दरबार में पहुंचकर दबंग कोटेदार की शिकायत किए हैं.
इंस्पेक्टर के सामने धमकाया
मनिहारी ब्लॉक के सौरी ग्राम सभा के ग्रामीण गाजीपुर के जिलाधिकारी के जनता दर्शन में पहुंचे. इन लोगों का आरोप है कि गांव का कोटेदार पिछले सात आठ महीने से प्रतिमाह 3 से 4 किलो राशन कम देता है और शिकायत करने पर धमकी तक देता है. ऐसा ही पिछले 23 जनवरी को भी हुआ जब ग्रामीणों की शिकायत पर आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर जांच के लिए पहुंचे तो कोटेदार इंस्पेक्टर के सामने ही ग्रामीणों को गाली देते हुए मारने के लिए धमकाने लगा, जिसके बाद इंस्पेक्टर बिना जांच किए ही वापस चले गए. इसके बाद ग्रामीण जिला अधिकारी से शिकायत करने के लिए उनके जनता दर्शन में पहुंचे.
जिला पूर्ति अधिकारी ने क्या कहा
इस मामले में जब गाजीपुर के जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, 23 जनवरी को इंस्पेक्टर ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे थे, जहां पर कोटेदार के पति ने दबंगई दिखलाया था, जिसकी जानकारी उन्होंने एसडीएम को दी है. एसडीएम के निर्देश पर पर्याप्त पुलिस फोर्स मिलने पर ग्रामीणों के शिकायतों की जांच की जाएगी. जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
UP Politics: सच हुआ सीएम योगी का दावा तो अखिलेश यादव को होगा बड़ा नुकसान, जानिए कैसे?