Uttar Pradesh News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) उन लोकसभा सीटों पर विशेष ध्यान दे रही है जो 2019 के चुनाव में किसी कारण से हार गई थी. इसी तरह का लोकसभा क्षेत्र गाजीपुर (Ghazipur) है, जहां 2019 के चुनाव में अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) के हाथों मनोज सिन्हा की हार हुई थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) का ऐसी सभी सीटों का दौरा करने का प्लान है. 


इसे लेकर बीजेपी के काशी प्रांत के क्षेत्रिय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने जनपद गाजीपुर में मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं से संवाद बनाए रखने के क्रम में जनपद गाजीपुर आए हुए हैं. पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस बात पर चर्चा की गई कि 2024 के मद्देनजर सशक्त मंडल का निर्माण कैसे हो. 


क्या बताया क्षेत्रिय अध्यक्ष ने 
इस दौरान क्षेत्रिय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी दिनों में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गाजीपुर आने की उम्मीद है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा हुई, लेकिन अभी तक इसकी जानकारी नहीं है कि वे किस तारीख को आएंगे. उन्होंने कहा कि, जिन क्षेत्रों में हम लोकसभा चुनाव हारे हैं उसके संदर्भ में गृह मंत्री अमित शाह भी आ रहे हैं. इसी संदर्भ में राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष भी आ रहे हैं. काशी क्षेत्र की बात करें तो काशी क्षेत्र में दो लोकसभा जौनपुर और गाजीपुर हारे हैं. ऐसे में जो भी प्रवास लगेगा उसमें गाजीपुर और जौनपुर शामिल होगा.


निकाय चुनाव पर क्या कहा
वहीं नगर निकाय चुनाव को लेकर महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि यह मामला हाईकोर्ट के अधीन चला गया है, इसे लेकर ओबीसी आयोग का गठन हो गया है. समाजवादी पार्टी का मुद्दा सैफई के परिवार तक ही सीमित रहता है. वे लोग कभी ओबीसी के विकास के लिए काम नहीं किए. भारतीय जनता पार्टी 130 करोड़ लोगों के विकास के लिए काम करती है. पार्टी ओबीसी या कोई अन्य आरक्षण का मामला हो उसे ठीक ढंग से लागू कराकर समन्वय स्थापित करने का काम करेगी.


अखिलेश यादव पर क्या कहा
वहीं 1 दिन पूर्व अखिलेश यादव द्वारा पुलिस से डरने के मामले पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव व्यक्तिगत अवधारणा के साथ काम करते थे आज उन्हीं के लोग उनका साथ छोड़ रहे हैं. उनकी गलत नीति और नीयत के कारण उनके अंदर डर समाया हुआ है, क्योंकि उनका आत्मबल पूरी तरह से टूटा हुआ है. वह जान रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों के लिए क्या लक्ष्य है और वे किस तरह से बढ़ रहे हैं. सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का चेहरा विकास का चेहरा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का बचपना है, इसमें मैं क्या कर सकता हूं.


वहीं समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल के हेड की गिरफ्तारी के मामले पर उन्होंने कहा कि समाज में जो भी गलत मैसेज देने का काम करेगा उसपर कार्रवाई होगी. इस दौरान बीजेपी द्वारा भी आपत्तिजनक ट्वीट किए जाने पर उन्होंने कहा कि यदि उनके पास कोई सबूत हो तो उपयुक्त फोरम पर शिकायत करें.


Sakat Chauth 2023 Moon Time: आज रखा जाएगा सकट चतुर्थी का व्रत, जानिए- चंद्रोदय का समय और पूजा के लिए शुभ मुहूर्त