Ghazipur News: अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं को उकसाने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, युवाओं से कही थी ये बात
UP News: 19 जून को गाजीपुर के बंजारीपुर गांव के पास युवाओं द्वारा सारनाथ एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गई थी. 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसका मास्टरमाइंड अजय यादव फरार हो गया था.

Agnipath News: केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर गाजीपुर के कुछ युवकों द्वारा 19 जून को गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर हथियार लाठी डंडे के साथ पहुंचने का आह्वान किया गया था. इसी क्रम में बंजारी पुर गांव के पास सैकड़ों युवाओं ने रेलवे ट्रैक को जाम किया था और फिर सारनाथ एक्सप्रेस पर पथराव भी किया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं आज इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड और उसके एक सहयोगी को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया.
जा रहा था जमानत कराने
जनपद में 19 जून को अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उन 23 लोगों की जमानत कराने के लिए मास्टरमाइंड अजय सिंह यादव ग्राम कंधारपुर थाना नोनहरा और उसका सहयोगी मोहम्मद अशरफ साह निवासी हुसैनपुर थाना नोनहरा को आज जिला न्यायालय जाते समय आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
मास्टरमाइंड था फरार
आरपीएफ के थाना प्रभारी अमित राय ने बताया, 19 जून को गाजीपुर के बंजारीपुर गांव के पास युवाओं द्वारा सारनाथ एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई किया था और 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त इस मामले का मास्टरमाइंड अजय यादव फरार हो गया था.
'अखिलेश यादव के सपा को नसीहत की जरूरत नहीं' वाले बयान पर ओम प्रकाश राजभर का जवाब, अब कही ये बात
कराता है भर्ती की तैयारी
थाना प्रभारी ने बताया कि, उस दिन प्रदर्शन के लिए अजय यादव ने व्हाट्सएप ग्रुप बिशनपुर ग्राउंड और कंधारपुर के दबंगों ने दो व्हाट्सएप ग्रुप से लोगों को हथियार लाठी-डंडे के साथ गाजीपुर स्टेशन पहुंचने का आवाहन किया था. इसके अलावा बहुत सारे लोगों को फोन भी किया गया था. उन्होंने बताया कि अजय यादव युवाओं में गुरुजी के नाम से प्रसिद्ध है. वह विशुनपुरा और भाला ग्राम सभा में युवाओं को आर्मी की तैयारी भी कराता था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

