Ghazipur News: मंत्री गिरीश चंद्र यादव का Akhilesh Yadav पर तंज, कार्यकारिणी भंग करने को लेकर कही ये बात
UP News: सपा द्वारा कार्यकारिणी भंग किए जाने पर Minister Girish Chandra Yadav ने तंज कसते हुए कहा, Akhilesh Yadav के पास और कुछ बचा नहीं है तो इसके अलावा और क्या कर सकते हैं.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव (Uttar Pradesh Minister Girish Chandra Yadav) का आज गाजीपुर (Ghazipur) जनपद पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उसके बाद जनता दर्शन के कार्यक्रम में शामिल होकर वहां आए फरियादियों की फरियाद को सुनी. मंत्री ने संबंधित विभाग और अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश भी दिए.
मंत्री ने क्या कहा
इस दौरान मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने बताया कि, आज अधिकतर मामले जमीनी विवाद से संबंधित रहे जिसके लिए संबंधित विभाग और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक किया और उस बैठक में जनपद से संबंधित कई तरह की शिकायतें मिली हैं, वे जिलाधिकारी के साथ बैठक कर उसका समाधान कराने का कार्य करेंगे.
अखिलेश पर कसा तंज
1 दिन पहले समाजवादी पार्टी द्वारा अपने सभी कार्यकारिणी को भंग कर दिए जाने पर मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि, अखिलेश यादव के पास और कुछ बचा ही नहीं है तो इसके अलावा और क्या कर सकते हैं. कन्नौज और बदायूं साफ हो गया, बचा हुआ आजमगढ़ था वह भी साफ हो गया इसलिए अब उनके पास कार्यकारिणी को भंग करने और बहाल करने के अलावा कोई कार्य नहीं बचा है.
योगी-मोदी पर विश्वास-मंत्री
मंत्री ने कहा कि, 2017 में उन्हें (अखिलेश यादव) जनता ने नकार दिया, 2019 में भी नकार दिया, इसके बाद 2022 और अब उपचुनाव में भी नकार दिया. उनका जनता से अब कोई लेना-देना नहीं रहा है क्योंकि अगर वे जनता के बीच में जाते तो उन्हें जनता नकारती नहीं. 2019 में 16 दल मिलकर एक महागठबंधन हुआ था. ममता दीदी और मायावती से भी गठबंधन हुआ था जिसे दीदी और बुआ कहा जाता था. बदायूं और कन्नौज की जनता ने उन्हें नकार दिया. प्रदेश की जनता को योगी और मोदी पर विश्वास है. हमारी सरकार जन समस्याओं के निस्तारण पर बहुत तेजी से कार्य कर रही है.
Mathura: वृंदावन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी, श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर कही बड़ी बात