Ghazipur: यूपी के मंत्री दयाशंकर मिश्र ने Shivpal Yadav के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर दिया बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात
Ghazipur: शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने पर मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि जो अपने घर से बेघर हो रहे हैं उन्हें अभी भारतीय जनता पार्टी में अपना परिवार दिख रहा है. यह स्वागत योग्य कदम है.
![Ghazipur: यूपी के मंत्री दयाशंकर मिश्र ने Shivpal Yadav के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर दिया बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात Ghazipur Uttar Pradesh Minister of State for AYUSH Dayashankar Mishra Dayalu on Shivpal Yadav joining BJP ANN Ghazipur: यूपी के मंत्री दयाशंकर मिश्र ने Shivpal Yadav के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर दिया बड़ा बयान, कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/02/050e5dc13a51dca75c89167eac2438c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghazipur: उत्तर प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के बीजेपी में जाने पर कहा कि जो अपने घर से बेघर हो रहे हैं उन्हें अभी भारतीय जनता पार्टी में अपना परिवार दिख रहा है. गाजीपुर के सैदपुर ब्लाक के सिधौना गांव में आयुष राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र (Dayashankar Mishra) का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. शुक्रवार की शाम अपने पैतृक गांव सिधौना पहुचे डॉ दयाशंकर मिश्र ने कहा कि भारतीय प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों को पुनर्जीवित कर आयुष के सभी उपचार विधियों को आम जनमानस के लिए सुलभ और सुगम बनाया जाएगा. इसके अलावा सपा नेता शिवपाल यादव का बीजेपी की तरफ रुख करने पर उनका स्वागत योग्य कदम भी बताया.
दयाशंकर से शीर्ष नेतृत्व प्रभावित-सुनील ओझा
शुक्रवार की रात अपने गांव के शिव मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद होली मिलन समारोह में शामिल हुए जहां गायकों के संगीतमय कार्यक्रम में लोग देर रात तक आनंदित होते रहे. कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि बीजेपी प्रदेश सह संगठन प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि दयालु के कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता ने इन्हें बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को प्रभावित किया है जिससे इन्हें प्रदेश के स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.
दयाशंकर ने क्या कहा
इस दौरान दयाशंकर मिश्र दयालु ने अपने मंत्रालय को लेकर बताया कि यह भारतीय जनता पार्टी है जो कड़े निर्णय लेती है. जो व्यक्ति किसी सदन का सदस्य ना हो उसे मंत्री पद देने का काम भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है. वहीं उनके आयुष मंत्रालय के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे प्राचीन सभ्यता वाला देश है. हमारी यह चिकित्सा पद्धति बहुत ही प्राचीन है. हमारे ऋषि मुनि कैसे जड़ी बूटियों से लोगों का इलाज किया करते थे. महर्षि सुश्रुत जो फादर आफ सर्जरी भी कह जाते हैं वह काशी के रहने वाले थे. वे उस वक्त पत्थरों से भी सर्जरी किया करते थे.
कोई छोटा बड़ा विभाग नहीं होता-दयाशंकर
दयाशंकर ने कहा, अगर हम योगा की बात करें तो योगा अब एक अभियान बन गया है. जिसको लेकर योगा डे अब पूरे संसार में मनाया जा रहा है. मोदी जी का आयुर्वेद और आयुष को बढ़ावा देना सपना है. विभाग कोई भी छोटा बड़ा नहीं हो सकता, उपेक्षित हो सकता है. उन्होंने कहा, मोदी जी की ही देन है कि हार्ट के ऑपरेशन में जिसमें कई लाख रुपए लग जाते थे अब 25000 रुपये की सीमाएं निर्धारित कर दिए गए हैं. मेडिकल की फीस में मनमानी फीस ली जाती थी लेकिन अब उसमें भी फीस को निर्धारित कर दिया गया है.
शिवपाल पर क्या कहा
शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने पर उन्होंने कहा कि जो अपने घर से बेघर हो रहे हैं उन्हें अभी भारतीय जनता पार्टी में अपना परिवार दिख रहा है. यह स्वागत योग्य कदम है और भारतीय जनता पार्टी में ऐसे लोग को जो देश और राष्ट्रवाद के मुख्यधारा में जुड़कर जीना चाहते हैं उनका स्वागत है. जो राष्ट्र दोही और राष्ट्र के विपरीत बातें करते हैं ऐसे लोगों का इस पार्टी में कोई स्थान नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)