Uttar Pradesh News: यूपी के जनपद गाजीपुर में आज राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Minister Danish Azad Ansari) का आगमन हुआ. मंत्री गाजीपुर (Ghazipur) के बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गुलाम राईनी कादरी के आवास पर पहुंचे और अल्पसंख्यक समाज के लोगों से मिलकर सरकार की नीतियों के बारे में चर्चा की. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमान अब तालीम की तरफ अग्रसर हो रहा है जिसको लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) में घबराहट बढ़ी हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि डबल इंजन की सरकार की योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक समाज के लोगों को भी मिल रहा है.


अखिलेश यादव पर साधा निशाना
मंत्री दानिश ने कहा कि मुसलमान तालीम की तरफ बढ़ रहा है इसलिए उनको (अखिलेश यादव) नागवार गुजर रहा है. मुसलमान जब शिक्षित हो जाएगा तो उनके बहकावे में नहीं आएगा, अपना भला बुरा जब समझने लगेगा, अपनी अच्छाई और बुराई जानने लगेगा. इसका असर 2022, 2019, 2017 का चुनाव हो या आजमगढ़, रामपुर के उपचुनाव का हों या 2 दिन पूर्व हुए उपचुनाव का नतीजा रहा हो में दिख रहा है. अखिलेश यादव में इसी बात की घबराहट है.


मुस्लिम समाज को आगे बढ़ाया-मंत्री
मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में अगर आप आम जनमानस का नब्ज टटोल आएंगे तो पता चलेगा कि योगी सरकार की वजह से लोगों में विश्वास बढ़ा है. सरकार की नीतियों से सभी धर्मों के लोगों में विश्वास बढ़ा है. चाहे वह हिंदू समाज हो या फिर मुस्लिम समाज के लोग हों. सरकार का सबका साथ-सबका विकास का नारा धरातल पर सबका बराबर विकास कर रहा है. 


मंत्री ने कहा, सरकार की सभी योजनाएं बिना भ्रष्टाचार के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रही हैं. डबल इंजन की सरकार ने मुस्लिम समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है. आर्थिक रूप से सभी वर्गों को लाभ मिल रहा है. साथ ही सामाजिक रूप से भी लोगों को आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, राजनीतिक रूप से देखिए तो मैं एक आम मुस्लिम समाज से आने वाला व्यक्ति हूं, मेरा कोई राजनीतिक फैमिली बैकग्राउंड नहीं है.


Rampur By-Election: रामपुर से मुस्लिम उम्मीदवार को उतारेगी BJP? पार्टी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान