Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा गोबर धन योजना (Gobar Dhan Yojana) के तहत गौशालाओं में बायोगैस प्लांट (Biogas Plant) लगाने की योजना शुरू की है जिसको लेकर मंगलवार को गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर स्थित अस्थाई गौशाला में बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त (Ballia MP Virender Singh Mast) ने बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया. उन्होंने गाजीपुर (Ghazipur) के जिलाधिकारी की बात करते हुए कहा कि अगर पूरे प्रदेश में किसी से सीख लेनी हो तो उन्हें गाजीपुर के जिलाधिकारी की कार्यप्रणाली से सीख लेनी चाहिए. यह बात उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष भी कही है. 


जनपद गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर स्थित अस्थाई गौशाला में करीब 35 लाख रुपए की लागत से बायोगैस प्लांट की स्थापना की जाएगी जिसका शिलान्यास मंगलवार को विधिवत रूप से बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने जिलाधिकारी गाजीपुर के साथ जनपद अधिकारियों के साथ किया. 


डीएम ने क्या कहा
इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि, यूपी सरकार की गोबर्धन योजना के अन्तर्गत स्थापित किये जा रहे बायोगैस प्लान्ट के संचालन के लिए उपयोग होने वाले गोबर/अपशिष्ट को आटोमिक्चर द्वारा केवल एक आपरेटर द्वारा आटोमैटिक बायोगैस प्लान्ट में भेजा जायेगा, जिससे दैनिक व्यय न्यूतम आयेगा. 


UP News: दीपावली-होली पर फ्री LPG सिलेंडर देने पर CM योगी का बड़ा बयान, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ


डीएम ने आगे बताया कि, बायोगैस प्लान्ट से उत्पन्न होने वाली गैस को बिजली में परिवर्तित कर लाइट, पंखा, सबमर्सिबल पम्प के संचालन और खाना पकाने में गैस चूल्हा जलाने के लिए उपयोग में लाया जायेगा. बायोगैस से निकलने वाली स्लरी सुखाकर खाद के रूप में कृषि कार्य के लिए उपयोग किया जायेगा. बायोगैस प्लान्ट से निकलने  वाले खाद को ग्रामीणों को ब्रिक्री कर प्राप्त धनराशि का उपयोग आवश्यकतानुसार बायोगैस प्लान्ट का अनुरक्षण और गौ-आश्रय स्थल का संचालन प्रभावी रूप से किया जायेगा. 


डीएम ने बताया, खाद से ग्रामीणों को ऑर्गेनिंग खेती के लिए जन-जागरूकता के माध्यम से बढ़ावा दिया जा सकता है जिससे ग्रामीणों के आय में वृद्धि होगी और आमजनमानस के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होगा. उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के गोर्वधन योजना के अन्तर्गत बायोगैस प्लान्ट के निर्माण के प्राक्कलन की धनराशि 34.52 लाख है. इसकी क्षमता 60 घन मीटर और कार्यदायी संस्था अधि0अभि0 खण्ड कार्यालय उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण गाजीपुर है.


सांसद ने क्या कहा
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि गाजीपुर जनपद भारत के इतिहास का एक जीता जागता जनपद है. मेरा सौभाग्य है कि मैं यहां से सांसद हूं. शासन योजना बनाता है, प्रशासन उसका क्रियान्वयन करता है और समाज उसका लाभ उठाता है. यह तीनों एक साथ काम नहीं करेंगे तो कार्य आगे नहीं बढ़ेगा. आपको यह जानकर खुशी होगी कि जिलाधिकारी गाजीपुर के विषय में प्रदेश स्तर, केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री और यहां तक कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे व्यक्तिगत स्तर पर इस मामले पर बात किया है. मैंने उनसे कहा है कि, अगर इस तरह के अधिकारी हों तो दूसरे अधिकारियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि काम कैसे होता है. उन्होंने सिर्फ कहा ही नहीं बल्कि किया भी है और वह सामने दिख रहा है.


Lucknow: यूपी में क्वालिटी एजूकेशन पर सरकार का फोकस, कम शिक्षकों वाले नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्रों के खिलाफ हुई सख्त कार्रवाई