Ghazipur News: गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता, एक करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
Ghazipur Crime News: गाजीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की. पुलिस बदमाशों के बाकी साथियों की छानबीन में जुटी है. बरामद हेरोइन की कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है.
![Ghazipur News: गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता, एक करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार Ghazipur Uttar Pradesh Police arrested 3 members of smuggling gang with heroin worth Rs 1 crore ANN Ghazipur News: गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता, एक करोड़ की हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/f81d67875721a54f3c3c8a5d5970a8431673329157848486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) में पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय हेरोईन तस्कर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 1124 ग्राम हेरोइन, दो प्लास्टिक की बोतल में 04 लीटर एसीटिल क्लोराइड, विक्री का 62,100 रुपया और 01 स्कूटी वाहन बरामद किया है. स्वाट टीम व कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस (Ghazipur Police) आगे की कार्रवाई कर रही है. इनसे जुड़े बाकी तस्करों का भी पता लगाया जा रहा है. दबोचे गए तस्करों से और भी खुलासे हो सकते हैं. एसपी ओमवीर सिंह ने मीडिया को इस कार्रवाई की जानकारी दी.
एसपी ने क्या बताया
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि स्वाट टीम व कोतवाली की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जमानिया मोड़ के पास से अन्तर जनपदीय हेरोईन तस्कर गिरोह के सदस्य गंगाराम निवासी जिला बाराबंकी, मनोहर प्रसाद कसेरा निवासी जनपद गाजीपुर और सुधीर कुमार राय निवासी जिला गाजीपुर को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल 1124 ग्राम हेरोइन (मादक पदार्थ), दो प्लास्टिक की बोतल में 04 लीटर एसीटिल क्लोराइड व बिक्री का 62,100 रू0, 01 स्कूटी वाहन बरामद किया है.
छानबीन में जुटी पुलिस
बता दें कि गाजीपुर जिला, यूपी-बिहार राज्य का बॉर्डर जिला है, जिसके कारण यहां पर मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी हमेशा देखने को मिलती है. आए दिन पुलिस की कार्रवाई में इस अवैध धंधे से जुड़े लोग गिरफ्तार किए जाते रहे हैं. अवैध माल की बरामदगी भी होती रही है. इसी क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों के बाकी साथियों और नेटवर्क की छानबीन में जुटी हुई है.
Watch: सपा ने शेयर किया बीजेपी विधायक का वीडियो, हत्या करने और मारने के लिए भड़काने का आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)