(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghazipur News: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को घरवालों ने पकड़ा, 4 भाईयों ने मिलकर उतारा मौत के घाट
UP News: हत्या प्रेम प्रसंग की वजह से की गई थी. एक दिन पहले बघरी नहर पर एक अज्ञात युवक का शव मिला था जिसकी पहचान अजय यादव के रूप में हुई थी.
Uttar Pradesh News: यूपी में गाजीपुर (Ghazipur) के थाना जमानिया क्षेत्र में मिले अज्ञात शव मामले का स्वाट टीम/सर्विलांस सेल और थाना जमानिया की संयुक्त टीम द्वारा 24 घंटे के अन्दर खुलासा कर दिया गया है. मामले में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच में हत्या का मामला प्रकाश में आया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का था जिसमें लड़की के परिजनों ने हत्या करके शव को घटनास्थल से करीब 20-25 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंका था. पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त ओमनाथ यादव और पंकज यादव को मुखबिर की सूचना पर देवरिया चट्टी से गिरफ्तार किया गया. वे बाहर भागने के प्रयास में थे.
मिला था अज्ञात युवक का शव
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं. बता दें कि एक दिन पहले बघरी नहर पर एक अज्ञात युवक का शव मिला था जिसकी पहचान अजय यादव के रूप में हुई थी. मृतक बहोरिक राय पट्टी थाना रेवतीपुर गाजीपुर का रहने वाला था. मृतक के भाई सुनील यादव की लिखित तहरीर पर थाना जमानिया में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस जांच में मिली जानकारी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त दिनेश यादव, ओमनाथ यादव, पंकज यादव, रणजीत उर्फ बब्बन का नाम प्रकाश में आया.
एसपी ने क्या बताया
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक अजय यादव और अभियुक्त दिनेश यादव की पुत्री के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. 11 दिसम्बर की रात में मृतक पिकअप से गोपालपुर अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, जहां पर दोनों के मिलते समय ओमनाथ यादव ने देख लिया और मृतक को वहीं पर पकड़ लिया. इसके बाद अपने तीनों भाइयों पंकज, दिनेश और रणजीत यादव को मौके पर बुलाया.
सभी ने मिलकर उसे पीटा जिससे युवक मौके पर बेहोश हो गया. इसके बाद उसे बांधकर रात में पिकअप पर लादकर बघरी नदी पर ले गए और वहीं पिकअप में रखे हुए लोहे से पीटकर हत्या कर दी. आरोपियों ने मृतक का मोबाइल घटनास्थल से कुछ दूर नहर में फेंक दिया था. अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक का तोड़कर फेंका गया मोबाइल और घटना में इस्तेमाल किया गया लोहे का रॉड घटनास्थल से आगे बुढाडीह के पास नहर के अन्दर से बरामद किया गया है.
Gorakhpur News: शराबी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, शव में बदबू आने पर लोगों को लगी भनक, फिर...