Ghazipur News: बीएसएफ जवान की पत्नी के दोनों हत्यारे गिरफ्तार, लाइसेंसी पिस्टल चुराने घुसा था दोस्त का बेटा
UP News: विपुल यादव अपने मित्र अनीस यादव के साथ घर में घुसकर उनका लाइसेंसी पिस्टल निकालने लगा. किरन प्रजापति ने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) में घर में अकेली बीएसएफ जवान की पत्नी की बीते 26 सितंबर को दिनदहाड़े हुई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस (Ghazipur Police) ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार हत्या घर में रखी लाइसेंसी पिस्टल समेत अन्य सामानों की चोरी के दौरान महिला द्वारा विरोध करने पर हुई थी. पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने बताया कि, इस हत्या मामले में जांच के दौरान प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त विपुल यादव और अनीस यादव को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर मामले से जुड़े खून से सने हुये कपड़े और खून से सना हुआ कत्ल में इस्तेमाल किया गया एक धारदार बांकी बरामद किया गया है.
आरोपी ने क्या बताया
पूछताछ में अभियुक्त विपुल यादव ने बताया कि हम लोगों को महिला जानती पहचानती थी. मृतका के पति पवन कुमार प्रजापति की उसके पिता सुभाष यादव के साथ गहरी दोस्ती थी जिसके कारण पवन कुमार प्रजापति उसपर पूरा विश्वास करते थे और सगे भतीजे की तरह मानते थे. उनकी पत्नी किरन प्रजापति को सफेद रोग की बीमारी थी जिसके इलाज के लिये पवन प्रजापति उसे जनपद मऊ, बिहार और पंजाब जैसे दूर स्थानों पर भेजते थे. इससे पवन प्रजापित का विपुल यादव के प्रति पूरा विश्वास हो गया था. दिन और रात में जब भी आवश्यकता पड़ती थी तो पवन प्रजापित की अनुपस्थिति में विपुल यादव उनके घर आता जाता था.
निकालने लगे लाइसेंसी पिस्टल
इसी विश्वास का फायदा उठाकर वारदात के दिन उनके घर ऐसे समय पर गया जब रोजाना की भांति उनके दोनों लड़के शुभम कुमार और सुधांशु कुमार सुबह करीब 7 से 7.30 बजे के बीच अपने अपने स्कूल पढ़ने चले गये. विपुल यादव अपने मित्र अनीस यादव के साथ उनके घर में घुसकर उनके लाइसेंसी पिस्टल को निकालने लगा. किरन प्रजापति ने उसका विरोध किया कि तो विपुल यादव और उसके साथी अनीस यादव ने मिलकर किरन प्रजापति की धारदार बांकी से हत्या कर दी.
गंगा में फेंका पिस्टल
विपुल ने बताया कि, हम लोग अपनी पहचान छिपाने के लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर डीवीआर लेकर फरार हो गये. हत्या में इस्तेमाल हथियार और घटना के समय पहने हुए कपड़े जो खून से सने हुए थे को ले जाकर सुनसान स्थान पर छुपा दिये थे. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया है कि लूटी गई पिस्टल और डीवीआर होने के कारण हम लोगों ने अपने पकड़े जाने के डर से गंगा नदी में फेंक दिया.