उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) जिले में भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) इन दिनों उन किसानों के लिए मुसीबत बन गई है जो इनकम टैक्स के दायरे में आने के बाद भी किसान सम्मान निधि का लगातार लाभ उठा रहे थे. ऐसे किसानों की संख्या जनपद में एक दो नहीं बल्कि 5,200 है, जिन्होंने किसान सम्मान निधि का लाभ लिया है. इन लोगों को दिए गए सम्मान निधि को वापस कराने में विभाग जुटा हुआ है. साथ ही कुछ मृतक किसानों के भी खाते में भी सम्मान निधि का पैसा गया है जिसको विभाग ने रिकवरी कराने का मूड बना लिया है. अब तक करीब 23 लाख रुपए की रिकवरी भी हो चुकी है.


गाजीपुर में कितने किसान
केंद्र सरकार द्वारा किसानों को अच्छी खेती के लिए किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई है जिसका लाभ किसानों को मिलना शुरू हो गया है. अगर गाजीपुर जिले के किसानों की बात करें तो 2011 की जनगणना के मुताबिक जिले में कुल 6 लाख 88 हजार किसान, किसान सम्मान निधि के पात्रता के दायरे में आते हैं जिसमें से कुल 4,91,202 किसान परिवारों का विभाग द्वारा सर्वे भी किया गया. इनमें से जिनका आधार से बैंक खाता लिंक था, जिनका केवाईसी  हो चुका है ऐसे कुल 2,94,896 किसान है. वहीं 1,96,306 लोगों का e-kyc होना बाकी है. इनकी e-kyc कराने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है.


Rain Alert In Uttarakhand: केदारनाथ यात्रा में खलल डाल सकती है बारिश, येलो अलर्ट जारी, बिजली गिरने की भी संभावना


अपात्र घोषित किया जाएगा
जिले में ऐसे भी किसान मिले जो कि पहले से आयकरदाता, पेंशनभोगी, डॉक्टर हैं या जिनकी 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि है. वहीं ऐसे किसान जिनके परिवार में दो लोगों को योजना का लाभ मिल रहा है उन्हें चिन्हित कर अपात्र घोषित करने के लिए शासन की ओर से विभिन्न ब्लॉकों के ग्राम पंचायतों में सोशल ऑडिट कराने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर कृषि विभाग की ओर से टीम भी गठित कर दी गई है. लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी और विभाग का एक अधिकारी टीम में शामिल है . 


किसानों को दिया गया नोटिस
शासन ने ऐसे कुल 52 सौ आयकर दाता किसानों को चिन्हित किया है जिनके खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा विभाग द्वारा भेजा जा चुका है. अब इसकी रिकवरी हो रही है. इसके लिए उन किसानों को नोटिस भी दिया गया है जो पहले से आयकर दाता हैं और किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए आवेदन किए थे. विभाग ने अब तक आयकर दाता किसानों से 19 लाख 52 हजार और योजना का लाभ ले रहे मृतक किसानों का 3.17 लाख मिलाकर कुल 22.69 लाख रुपए रिफंड करा चुका है.


Yamuna Expressway पर बड़ा सड़क हादसा, तीन की मौत, 34 यात्री घायल, तस्वीरों में देखें भयानक एक्सीडेंट