UP Assembly Election 2022: गाजीपुर जिले में चल रहे चुनाव प्रचार के क्रम में इन दिनों लगातार केंद्रीय मंत्रियों का आगमन हो रहा है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Chaubey) का जमानिया विधानसभा (Zamania Assembly)में आगमन हुआ और वे कई कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहां के चार चरणों के चुनाव के बाद समाजवादी पार्टी में आग लग चुकी है. उनका परिवारवाद और खानदानवाद चलाने का जो सिक्का था वह खत्म हो गया. इन दिनों प्रदेश में बीजेपी का जन सैलाब चल रहा है. चार चरणों के चुनाव में 60% हम हैं और 40% में सब हैं.
किया ये दावा
इस दौरान उन्होंने कहा कि जमानिया महर्षि परशुराम की भूमि और जमदग्नि की भी भूमि है. यहां ऋषि और कृषि ही चलने वाला है. मैं पूरे विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि अगली सरकार बीजेपी की ही बनेगी और वह भी पूर्ण बहुमत वाली. बीजेपी को 350 से अधिक सीटें मिलेंगी. अब तो विपक्ष के लोग भी मान चुके हैं. वे लोग अब जमानत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का जो हमारा सपना रहा है हम उसके लिए चुनाव लड़ रहे हैं.
अखिलेश का सपना सपना ही बना रहेगा-मंत्री
मंत्री ने कहा, चार चरणों में समाजवादी पार्टी के द्वारा कहा जा रहा है कि समाजवादी की बयार बह रही है और उन लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि हमारे सपने में भगवान कृष्ण आए थे. मंत्री ने कहा कि हां उनके सपने में भगवान कृष्ण आए होंगे लेकिन कंस का वध करने के लिए. उनके घर में आग लगी है. साइकिल पंचर हो गई है और पंचर बनाने वाला भी कोई नहीं मिल रहा है. वे समझ चुके हैं कि हमारा कहीं भी काम नहीं चलने वाला है. उत्तर प्रदेश में जनता योगी की सरकार फिर से बनाने जा रही है. अखिलेश यादव के दावे पर मंत्री ने कहा कि उनका यह सपना मुंगेरीलाल का हसीन सपना ही बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: