Ghazipur: सब्जी व्यवसायी रातों-रात बना 'अरबपति', टैक्स न जमा करने का आया नोटिस, उड़ी नींद
Ghazipur Police: अधिकारियों ने बताया कि शख्स के खाते में एक दो करोड़ नही बल्कि 172 करोड़ इक्यासी लाख उनसठ हजार 153 रुपये है. सब्जी व्यवसायी रुपये उसके न होने की बात कहते हुए थाने का चक्कर लगा रहा है.
![Ghazipur: सब्जी व्यवसायी रातों-रात बना 'अरबपति', टैक्स न जमा करने का आया नोटिस, उड़ी नींद Ghazipur Vegetable businessman became a billionaire overnight in Gahmar Village ANN Ghazipur: सब्जी व्यवसायी रातों-रात बना 'अरबपति', टैक्स न जमा करने का आया नोटिस, उड़ी नींद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/50aec1e7d32dfa1a1e81538b58782a091678205221293448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghazipur News: अक्सर लोग रुपये कमाने के लिए बड़े-बड़े सपने देखते रहते हैं. रुपये कमाने के लिए पता नहींं लोग कौन कौन सा काम, धंधा, व्यवसाय करने के लिए मजबूर होते हैं लेकिन बिना कुछ किये अचानक अरबपति बन जाये तो लोगों का क्या हाल होगा, यह जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे. ऐसा ही एक मामला सेवराई तहसील के गहमर गांव के सब्जी व्यवसायी के साथ हुआ. सब्जी व्यवसायी के रातों रात अरबपति बनने से उसके रातो की नींद और दिन का चैन ही छिन गया.
दरअसल, गहमर गांव के एक सब्जी व्यवसायी विनोद रस्तोगी का होश उस समय उड़ गया, जब आयकर विभाग से उसके पास टैक्स न जमा करने का नोटिस आ गया. पीड़ित जब विभाग पहुंचा तो उसके पैरों तले की जमीन ही खिसक गयी. जब अधिकारियों ने बताया कि उसके खाते में एक दो करोड़ नहीं बल्कि एक सौ बहत्तर करोड़ इक्यासी लाख उनसठ हजार 153 रुपये है. सब्जी व्यवसायी ये रुपये उसके न होने की बात कहते हुए थाने का चक्कर लगा रहा है.
सब्जी व्यवसायी रातों-रात बन गया अरबपति
सेवराई तहसील के गहमर गांव के मैगर राय पट्टी निवासी विनोद रस्तोगी शुक्रवार को गहमर थाना पहुंचा और उसने बताया कि उसके आधार और पैन कार्ड का किसी ने दुरुपयोग कर खाता खोल लिया है और उस खाते में एक बड़ी राशि चेक के माध्यम से जमा की गई है, जब आयकर विभाग द्वारा मुझे टैक्स अदा करने का नोटिस आया तो मुझे इस बात की जानकारी हुई कि मेरे दस्तावेज के साथ धोखाधड़ी कर खाता खुलवाया गया है.
विनोद रस्तोगी ने बताया कि यह न तो मेरा खाता है और न ही खाते में पड़े पैसे मेरे हैं. गहमर थाने से उसे जिला मुख्यालय साइबर सेल जाने को कहा गया जिसके बाद विनोद रस्तोगी गाजीपुर के पुलिस ऑफिस के काम से और साइबर सेल में पहुंचा, जहां पर लोग उसे इधर-उधर दौड़ आते हैं जिसके बाद थक हार कर वहां पर अपने गांव चला गया. विनोद मौजूदा समय में पटना में किसी संस्थान में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं.
यह भी पढ़ें: Holi 2023: यूपी में बिना इजाजत मारी पिचकारी तो होगी कार्रवाई, होली पर कोई प्रताड़ित करे तो डायल करें ये नंबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)