Ghazipur News: यूपी में जीरो टॉलरेंस की बात हर कहीं की जा रही है, लेकिन भ्रष्टाचार चारों तरफ दिख रहा है. ऐसा ही एक मामला बिरनो ब्लॉक के अंतर्गत बनाई गई एक सड़क में देखने को मिला, जिसमें ग्रामीणों की एक ठोकर से सड़क उखड़ कर अपनी गुणवत्ता की कहानी बयां कर रही थी. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आनन-फानन में सड़क को रातों रात सही करने का प्रयास किया, फिर भी इस सड़क की गुणवत्ता पर कोई फर्क नहीं पड़ा है.


दरअसल, यह पूरा मामला गाजीपुर में पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रांतीय खंड के द्वारा निर्माण कराई जा रही सड़क का है, जो करीब 1 हफ्ता पहले सेनो बांध से गोपालपुर, बल्लीपुर होते हुए चक कपिल तक लगभग 4 किलोमीटर की सड़क बनाई गई थी और 1 दिन पहले ही इस सड़क की पोल स्थानीय लोगों ने खोल दी, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. ग्रामीणों की ठोकर से ही सड़क उखड़ने लगी. 


मरम्मत के बाद भी सड़क में नहीं आया बदलाव
इस बात की जानकारी जब विभागीय अधिकारियों को हुई तो उन लोगों ने आनन-फानन में इस सड़क की फिर से रातों-रात मरम्मत करना शुरू कर दिया, लेकिन इसके बावजूद भी सड़क खराब ही दिख रही थी. वहीं ग्रामीणों में दहशत का आलम यह था कि इस सड़क की गुणवत्ता को लेकर कोई भी ग्रामीण कुछ बोलने को तैयार नहीं था, जब कुछ लोगों से बात करने का प्रयास किया गया तो लोगों ने बताया कि यह सड़क मानकविहीन बनी हुई है. ऐसे में यदि बरसात हो जाए तो यह सड़क कहां चली जाएगी पता भी नहीं चलेगा.


बता दें कि घटिया सड़क निर्माण का यह कोई नया मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी जखनिया के विधायक ने अपने क्षेत्र की एक सड़क यह घटिया निर्माण की पोल खोलते हुए सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल किया था, जिसके बाद जिलाधिकारी ने उस मामले में कार्रवाई करते हुए ठेकेदार के ऊपर मुकदमा भी दर्ज कराया था. प्रांतीय खंड के अधिकारी शिशुपाल बौद्ध ने कहा कि इस सड़क पर निर्माण के बाद कोई वाहन चल गया था जिसकी वजह से यह सड़क खराब हो गई थी और जानकारी होने पर सड़क की मरम्मत करा दी गई है.


यह भी पढ़ें:-


Rampur News: आजम खान का छलका दर्द, खुद पर हो रही कार्रवाई को लेकर उठाए सवाल, लोगों से की भावुक अपील