Ghazipur News: योगी सरकार में जीरो टॉलरेंस की बात कही जा रही है, लेकिन भ्रष्टाचार हर तरफ दिख रहा है. ऐसा ही एक मामला गाजीपुर (Ghaziapur) के बिरनो ब्लॉक के अंतर्गत बनाई गई एक सड़क में देखने को मिला, जहां एक ठोकर से ही सड़क उखड़ जाती है और भ्रष्टाचार की पोल खोल देती है. इस घटना का एक वीडियो (Video) भी वायरल हो चुका है, जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने आनन फानन में सड़क को रातों रात सही करने की कोशिश भी की लेकिन सड़क के हालात ठीक नहीं हो पाए. खराब गुणवत्ता की वजह से ये अब भी ठीक नहीं हो पाई है. 


ये सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रांतीय खंड द्वारा बनवाई गई है. जो करीब एक सप्ताह पूर्व बनाई गई है. चार किलोमीटर लंबी ये सड़क सेनो बांध से गोपालपुर बल्लीपुर होते हुए चक कपिल तक बनाई गई है. सड़क बनने के बाद ही यहां के स्थानीय नागरिकों ने इस सड़क की खराब गुणवत्ता की पोल खोलकर रख दी है. इस सड़क निर्माण में इतनी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है कि ये एक ठोकर से ही उखड़ जा रही है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जो सड़क ठोकर से उखड़ रही है उस पर अगर गाड़ी या बाइक चलेगी तो इसका क्या हाल होगा. 


मरम्मत के बाद भी सड़क का बुरा हाल


ग्रामीणों ने जब इसका वीडियो बनाकर वायरल किया तो विभागीय अधिकारी अचानक हरकत में आ गए तो आनन-फानन में इस सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया, लेकिन जिस सड़क की नींव ही खराब हो तो फिर उसकी मरम्मत ही क्या होगी. एबीपी गंगा की टीम जब मौके पर पहुंची तो सड़क का वही हाल मिला, लेकिन अब ग्रामीण इस मुद्दे पर बोलने से भी बच रहे हैं. हमने जब ग्रामीणों से इस पर बात करने की कोशिश की तो डर का ऐसा माहौल दिखा कि कोई भी बोलने का तैयार नहीं था. कुछ लोगों ने कहा कि ये सड़क मानक विहीन बनी हुई है. ऐसे में एक बरसात में ही ये सड़क कहां जाएगी पता भी नहीं चलेगा. 


गाजीपुर जनपद में घटिया सड़क निर्माण का ये कोई नया मामला नहीं है, बल्कि इसके पूर्व जखनिया के विधायक ने भी अपने क्षेत्र की एक सड़क को भी इसी तरह एक ठोकर से उखाड़ दिया था. जिसके बाद जिलाधिकारी ने उस मामले में कार्रवाई करते हुए ठेकेदार के ऊपर मुकदमा भी दर्ज कराया था. 


इस मामले पर जब प्रांतीय खंड के अधिकारी शिशुपाल बौद्ध से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस सड़क पर निर्माण के बाद कोई वाहन चल गया था जिसके वजह से यह सड़क खराब हो गई. जानकारी होने पर सड़क की मरम्मत भी करा दी गई है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: आकाश आनंद के पलटवार पर अखिलेश यादव ने BSP चीफ मायावती को दी चुनौती, किया बड़ा दावा