Ghazipur News: सावन का महीना चल रहा है, जिसमें शिवभक्त शिव मंदिरों में जाकर जलाभिषेक करते हैं. लेकिन गाजीपुर के आबकारी विभाग ने नंदगंज थाना क्षेत्र के एक शिव मंदिर के पास दो शराब की दुकानों को खोलने का लाइसेंस दे दिया है जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं. महिलाओं ने भी इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. फिलहाल दुकान खोले जाने को लेकर महिलाएं परेशान हैं. महिलायें सरकार और जिला प्रशासन से दुकान नहीं खोले जाने की गुहार लगायी है.


इस बारे में जब जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र जैन से एबीपी न्यूज़ ने फोन पर बात की तो उनका कहना था कि वो फोन पर किसी से बात नहीं करते. जब दोबारा उनको फोन किया गया तो उन्होंने फोन काट दिया और अपनी जवाबदेही से बचते नजर आये. इसके बाद जब एबीपी न्यूज़ जिला आबकारी कार्यालय पहुचा तो साहब वहां से नदारद मिले.फिलहाल महिलाएं शराब की दुकान खोले जाने को लेकर परेशान हैं लेकिन साहब के पास बात करने का समय नहीं है.


महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन
नंदगंज थाना क्षेत्र शादियाबाद मोड़ के पास एक शिव मंदिर है. जहां लोग बड़ी संख्या में पूजा करने पहुचते हैं. महिलायें भी यहां बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना करने आती हैं. लेकिन जबसे उनको इस बात का पता चला है कि मंदिर के पास शराब की दुकान खुलने वाली है वो अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. महिलाओं ने इसके विरोध में प्रदर्शन भी किया और सरकार से मांग किया कि शिव मंदिर के पास शराब की दुकान नहीं खोली जाये. महिलाओं ने कहा कि वहां उनका मोहल्ला है जहां वो रहती हैं और उनके साथ में उनके भोले बाबा भी रहते हैं.हमारी बहन बेटियां यहां रहती हैं और यहीं पर शराब की दुकान खोली जा रही है.प्रशासन हमें बताये की हम कहां जाएं.


(गाजीपुर से आशुतोष त्रिपाठी की खबर)


ये भी पढ़ें: सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के करीबियों पर ED की नजर, कानपुर में टीम ने डाला डेरा