Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात काफी बिगड़ गए हैं. विदेशी देशों के हजारों लोग अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं. भारत के सैकड़ों नागरिक भी वहां फंस गए हैं. भारत सरकार वहां से भारतीयों को निकालने की पूरी कोशिश भी कर रही है.
यूपी के गाजीपुर जिले का एक युवक भी अफगानिस्तान में फंस गया है. कासिमाबाद तहसील अंतर्गत जयरामपुर (भगवल) गांव निवासी कन्हैया शर्मा काबुल में फंसा हुआ है. परिजनों ने कन्हैया शर्मा की सकुशल वापसी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि कन्हैया एक महीने पहले अफगानिस्तान मैकेनिकल इंजीनियर के रूप में काबुल गया था. तालिबान द्वारा अचानक हमले से वह काफी डरा और सहमा हुआ है. परिजनों ने कन्हैया शर्मा की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है.
एसडीएम ने दिया भरोसा
वहीं, गाजीपुर के युवक के काबुल में फंसे होने की जानकारी मिलते ही एसडीएम कासिमाबाद भरत भार्गव ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया. एसडीएम ने परिजनों से कहा कि कन्हैया ठीक है. परिजनों ने बताया कि एसडीएम कासिमाबाद आए थे और उन्होंने उससे हम लोगों की बात कराई है. उन्होंने बताया है कि वह काबुल शहर से पांच किमी दूरी पर महफूज जगह पर सुरक्षित है. उन्होंने बताया कि अप्रवासी लोगों के लिए वहां रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है जिसमें कन्हैया का रजिस्ट्रेशन हो गया है. कुछ ही दिनों में वो भारत आ जाएगा.
ये भी पढ़ें: