UP News: गाजीपुर (Ghazipur) के जमानिया (Zamania) कोतवाली में फरियाद लेकर पहुंचे फरियादी को ही पुलिस (Police) ने पीट दिया. जिसमें बुजुर्ग को आंख के पास चोटे आई. बुजुर्ग ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाया है. बर्तन का व्यापारी ग्राम हेतिमपुर के फरियादी 55 साल के अलख निरंजन ने बताया कि रविवार की रात करीब एक बजे हमारे घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. जिसमें बक्सा, अटैची, तीन बैग में रखा गहना व दो लाख रुपये नगदी सहित एक मोबाइल चोर चुरा लिए.


क्या है मामला
चोरी की घटना के बाद डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई. डायल 112 पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और मौका मुआयना के बाद पुलिसकर्मियों ने सुबह कोतवाली जा कर लिखित प्रार्थना पत्र देने की बात कह कर चले गये. जिस पर सुबह करीब छह बजे कोतवाली पहुंचकर घटना की लिखित प्रार्थना पत्र दिया. मौजूद पुलिसकर्मी ने प्रार्थना पत्र लेने के बाद 10 बजे आने को कहा. जिस पर पुनः 10 बजे अपनी पत्नी जीउती के साथ कोतवाली पहुंचे. जहां पुलिस द्वारा पुनः प्रार्थना पत्र देने की बात कहने लगे. जिस पर सुबह प्रार्थना पत्र देने की बात कही गई तो पुलिसकर्मी भडक गए.


पुलिसकर्मियों ने की मारपीट
इसके बाद दो लाख की चोरी की बात सून कर कोतवाली प्रभारी भद्दी-भद्दी गाली देने लगे और अपने कमरे से बाहर भगा दिया. बाहर निकलते ही मौजूद चार से पांच पुलिसकर्मी मिल कर पीड़ित को मारने पीटने लगे, पत्नी बचाने के लिए आगे बढ़ी तो उसे भी मारा गया. मारने पीटने के बाद कोतवाली में मुलजिम की तरह बैठा दिया गया तथा मौजूद पुलिसकर्मी लगातार गाली गलौज करते रहे. जब गांव के लोग पहुंचे तो मुल्जिमों के लिए बैठने वाले जगह से बाहर निकाला गया. पूरी घटना कोतवाली में लगे सीसीटीवी में कैद है.


क्या बोले एसपी
वह मामले पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सी ने बताया कि एक निरंजन नाम के व्यक्ति हैं. जिनके यहां चोरी हुई थी, वो एफआईआर लिखाने गए थे. साथ में उनकी पत्नी भी थी, उस समय उनका बीपी बहुत बढ़ा हुआ लग रहा था. तो इन्स्पेक्टर ने कहा कि हम आपकी पत्नी से पूछ लेते हैं. आप बहुत एग्रेसिव लग रहे हैं, इन्स्पेक्टर ने जब उनकी पत्नी से पूछा और पूछने के बाद जब वो अपनी पत्नी से ही झगड़ा करने लगे. अपनी पत्नी से मारपीट करने लगे तो सिपाही ने कहा कि अपनी पत्नी से क्यों झगड़ा कर रहे हो. वो सिपाही से ही उलझ गए तो सिपाही ने उसे एक थप्पड़ मार दिया था. उसके साथ कोई मारपीट नहीं हुई है. उसको छुटाने के चक्कर में हुआ है ये पूरा प्रकरण है.


ये भी पढ़ें-


Lucknow: पसीने से तरबतर बच्चों के एक हाथ में पंखा तो दूसरे में पसीना पोंछता रुमाल, आखिर क्यों है लखनऊ के 66 सरकारी स्कूलों का ये हाल?


आजम खान की मुश्किलें और बढ़ीं, पशु चोरी मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए गवाहों ने की शिनाख्त