UP Assembly Election 2022: गाजीपुर (Ghazipur) विधानसभा के चुनाव में सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में जमानिया विधानसभा (Zamania Assembly) की बीजेपी (BJP) प्रत्याशी सुनीता सिंह के द्वारा लगातार अपने बयानों में विकास कार्यों को लेकर 30 साल बनाम 5 साल की बात कही जा रही है. 


सपा प्रत्याशी का पलटवार
इसपर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री और जमानिया से सपा के प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि उनका गणित कमजोर है. 5 साल वे खुद रही हैं, 5 साल बसपा के विधायक पशुपति राय और 5 साल बीजेपी विधायक सिंहासन सिंह के साथ ही दो बार राष्ट्रपति शासन भी रहा है. उनको कहीं ट्यूशन कराइए ताकि उन्हें ठीक से गुणा गणित आ सके.


मुसलमान गलत फैसला नहीं लेगा-ओमप्रकाश 
बसपा को लेकर ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि बहन जी के बारे में आप सबको पता है. तीन बार सरकार बनाई हैं लेकिन इसबार वे कहीं से भी लड़ाई में नहीं हैं. बसपा के द्वारा परवेज खान मुस्लिम प्रत्याशी को घोषित किए जाने पर उन्होंने कहा कि इलाके का मुसलमान गलत फैसला नहीं लेगा. जो अल्लाह पर भरोसा करता है मैं उस पर भरोसा करता हूं. 


इस दौरान उन्होंने चुनाव में अपना मुद्दा विकास बताया और कहा कि मेरे द्वारा जो विकास कार्य किए गए हैं उसी की बदौलत चुनाव लड़ रहा हूं. समाजवादी पार्टी कभी जाति-धर्म की राजनीति नहीं करती है बल्कि उसके पास अपना विचार, सोच और कार्यक्रम है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: अखिलेश यादव के खिलाफ करहल में प्रचार करने को तैयार हैं अपर्णा यादव, इनके आदेश का है उन्हें इंतजार


AMU Reopening: कब खुलेगा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय? जानिए- वीसी तारिक मंसूर ने क्या फैसला किया है