UP Politics: माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर थे ओम प्रकाश राजभर? बीजेपी के पूर्व सांसद का बड़ा आरोप
उत्तर प्रदेश की राजनीति में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की चर्चा लगातार बनी हुई है. इस बार उनकी चर्चा एक बीजेपी के पूर्व सांसद के बयान से हो रही है.
UP New: उत्तर प्रदेश की राजनीति में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की चर्चा लगातार बनी हुई है. वे अकसर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन इस बार उनकी चर्चा एक बीजेपी (BJP) के पूर्व सांसद के बयान से हो रही है. पूर्व सांसद ने सुभासपा प्रमुख को माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के शूटर बताया है.
घोसी से बीजेपी के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर ने शुक्रवार को ओम प्रकाश राजभर पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ओपी राजभर को पहले मुख्तार अंसारी का पूराना शूटर बता दिया है. उन्होंने आगे कहा कि वो राजभर कभी जोकर थे और आज भी सियासत में यही काम कर रहे हैं. पूर्व सांसद ने कहा, "ये घुरऊ नाच का जोकर भी रहा है. पहले जोकर का काम करते थे और उसके बाद टैक्सी चलाए."
UP Weather Forecast Today: यूपी में अभी और होगी जमकर बरसात, मौसम विभाग ने सचेत रहने कहा
ओपी राजभर पर लगाए बड़े आरोप
पूर्व सांसद ने कहा, "टैक्सी चलाने के बाद ये शूटर बन गए और मुख्तार अंसारी के साथ जुड़ गए थे. 2022 में इनका संबंध अखिलेश यादव से हो गया. फिर उनसे कुछ टिकट बेचा और कुछ पैसा कमा लिया. ये केवल हवा बनाता है. इससे सबसे बड़ा नुकसान राजभरों का हुआ है. इन्होंने राजभर शब्द अपने पीछे जोड़कर राजनीतिक पार्टियों को ब्रैक मेल किया है."
बीजेपी नेता ने कहा, "हम आपको बता दें कि ये पहले मुख्तार अंसारी का शूटर था. वे चुकी भर जाति के हैं और वाराणसी के रहने वाले हैं. वे पूर्वांचल में आकर खुदको राजभर-राजभर कहने लगे हैं. भरों से चंदा लिया, भरों का खाया-पिया और भरों की ठिकेदारी की. उन्होंने भरों के वोटों को बेचा है. उन्होंने विधानसभा का टिकट बेचकर पैसा कमाया और फिर बीजेपी से इसका ताल्लुक हुआ है."
हालांकि अभी तक ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी नेता हरिनारायण राजभर के बयानों पर कोई पलटवार नहीं किया है. लेकिन ओपी राजभर अपने विरोधियों के बयानों पर पलटवार जरूर करते हैं. इसलिए माना जा रहा है कि वे बीजेपी के पूर्व सांसद को पलटवार जरूर करेंगे.
ये भी पढ़ें-