UP ByPolls 2024 से पहले यह चुनाव हार गए अखिलेश यादव, BJP की जीत पर सपाइयों ने काटा हंगामा
UP By Election 2024: समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा कि इस सरकार को लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, पहले तो छोटे से चुनाव के लिए ऐसा गंदा खेला कि 9 नॉमिनेटेड मेंबर किए.
UP News: मऊ के घोसी किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड में डायरेक्टर पद पर चुनाव में अनियमित का आरोप लगाते हुए प्रत्याशी और अन्य सपा नेता जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए. सुबह में भी सपा नेताओं ने घोसी चीनी मिल पर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं दिन में दोनों पक्षों के प्रत्याशियों के बीच पर्ची (लॉटरी सिस्टम) से चुनाव हुआ, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी की जीत हो गई.
घोसी चीनी मिल बड़ागांव क्षेत्र से डायरेक्टर पद के दो प्रत्याशियों राज मंगल यादव व जनार्दन सिंह ने नामांकन किया, जिसमें दोनों प्रत्याशियों को समान 9-9 वोट मिले. देर रात सपा समर्थित उम्मीदवार राज मंगल यादव ने लॉटरी विधि से निर्णय का प्रस्ताव रखा पर प्रशासन ने इसे स्वीकार नहीं किया. जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा करने पर निर्वाचन अधिकारी सत्य प्रिय सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम राजेश अग्रवाल व खंड विकास अधिकारी रमाकांत चुनाव पर बिना कोई निर्णय लिए निकल गए.
वहीं इस दौरान चीनी मिल डायरेक्टर के चुनाव में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सपाईयों ने काफी हंगामा किया और सपा सांसद राजीव राय और सपा विधायक घोसी सुधाकर सिंह भी मौके पर पहुंचे. इतना ही नहीं सपा विधायक घोसी सुधाकर सिंह ने एसडीएम की बांह पड़कर धक्का देकर, उनकी गाड़ी में बैठाया और धमकाया. इसके साथ ही सपा विधायक ने मुंह पर उंगली रखकर चुप रहने की हिदायत दी.
इस पूरे मामले पर सपा सांसद राजीव राय ने कहा कि इस सरकार को लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, पहले तो छोटे से चुनाव के लिए ऐसा गंदा खेला कि 9 नॉमिनेटेड मेंबर किए और वह यहां लगा दिए. एक आदमी को हराने के लिए पूरी सरकार घोसी चीनी मिल के चुनाव में शामिल हो गई, इससे उनका हल्कापन और हताशा दिखती है. इसके बावजूद हमारे प्रत्याशी ने बराबर मत हासिल कर लिए तो इसका साफ मतलब है कि आप हेड या टेल कीजिए या लॉटरी निकालिए हम दोनों फैसला मानने के लिए तैयार हैं. इस पर दूसरे पक्ष के लोग और अधिकारी घर भाग गए.
सपा सांसद ने कहा कि अगर इस तरह लोकतांत्रिक का चीर हरण करेंगे तो उन्हें याद रहना चाहिए हम सपा के लोग हैं भागेंगे नहीं. हम कुछ नहीं मांग रहे न्याय मांग रहे हैं, सच के लिए लड़े रहेंगे. सपा सांसद ने कहा कि अधिकारियों ने कहा हम लखनऊ बात कर रहे हैं उसके बाद ही फैसला होगा.
बहराइच हिंसा के आरोपी की बहन ने बताया सरफराज ने क्यों की फायरिंग? सामने आई ये वजह!