Ghosi By Election 2023: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माले (भाकपा माले) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) में शामिल समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को समर्थन देने का फैसला किया है. दोनों दलों ने रविवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.


भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा, ''2024 के आम चुनाव से पहले हो रहे इस विधानसभा उपचुनाव में 'इंडिया' और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) आमने-सामने होंगे और इसमें राजग को शिकस्त देना जरूरी है. संविधान, लोकतंत्र और देश को बचाने तथा प्रदेश को बुल्डोजर राज से निजात दिलाने के लिए बीजेपी को हराना आवश्यक है.''


माकपा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के घोसी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में पार्टी ने सपा उम्मीदवार के समर्थन का फैसला लिया है. माकपा के सचिव हीरालाल यादव द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराना, प्रदेश की जनता, लोकतंत्र और संविधान के हित में है. इससे पहले, शनिवार को कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार को अपना समर्थन देने की घोषणा की थी.


घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान पांच सितंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती आठ सितंबर को की जाएगी. घोसी सीट 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट से विजयी रहे दारा सिंह चौहान के पिछले महीने बीजेपी में शामिल होने और सदस्यता से त्यागपत्र देने के कारण रिक्त हुई है. बीजेपी ने उपचुनाव में दारा चौहान को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. घोसी को कभी वाम दलों का गढ़ माना जाता था और आजादी के बाद इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व जय बहादुर सिंह और झारखंडे राय जैसे दिग्गज वामपंथी नेताओं ने किया था.


Loksabha Election 2024: विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन में कौन होगा पीएम चेहरा? अखिलेश यादव के करीबी नेता ने बताए नाम