Ghosi-Bageshwar By Election 2023 Highlights: घोसी और बागेश्वर उपचुनाव के लिए वोटिंग समाप्त, 8 सितंबर को होगी काउंटिंग
Ghosi Bypoll 2023 Voting Highlights: उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा सीट का उपचुनाव साल 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ये पहला इलेक्शन है जहां I.N.D.I.A. और NDA आमने सामने है.
LIVE
Background
Ghosi By Election 2023 Highlights: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी दलों के गठजोड़ 'I.N.D.I.A.' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) के बीच पहली चुनावी भिड़ंत के लिए घोसी विधानसभा उपचुनाव के रूप में मंच पूरी तरह से तैयार है. इस उपचुनाव के तहत मंगलवार को मतदान जारी है. इसके साथ ही उत्तराखंड के बागेश्वर में भी मतदान शुरू हो गया है.
घोसी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव राज्य में विपक्षी गुट 'I.N.D.I.A.' के गठन और पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रभावशाली मानी जाने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राजग में शामिल होने के बाद हो रहा पहला चुनाव है.
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक और अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने और BJP में शामिल होने के बाद घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. सुधाकर सिंह को कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माले (भाकपा-माले) लिबरेशन का भी समर्थन प्राप्त है. घोसी विधानसभा उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस सीट पर अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.
चौहान राज्य की पिछली BJP सरकार में पर्यावरण एवं वन मंत्री थे, लेकिन पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव से पहले 12 जनवरी 2022 को उन्होंने मंत्री परिषद से इस्तीफा देकर सपा का दामन थाम लिया था. इसके बाद हुए चुनाव में उन्होंने सपा के टिकट पर घोसी सीट से जीत हासिल की थी.
चौहान इसी साल जुलाई में सपा छोड़कर BJP में शामिल हो गए थे और उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. BJP ने अब इस सीट पर उपचुनाव के लिए चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है.
उधर, बागेश्वर विधानसभा सीट पर मंगलवार को होने वाले उपचुनाव में एक बार फिर मुख्य मुकाबला प्रदेश में चिर परिचित प्रतिद्वंदियों सत्ताधारी BJP और विपक्षी कांग्रेस के बीच है. हालांकि, पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री पद की जिम्मेदारी निभा रहे BJP विधायक चंदन रामदास की बीमारी के कारण अप्रैल में मृत्यु होने से रिक्त हुई सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस और BJP के अलावा तीन अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं.
Bageshwar By Poll 2023: बागेश्वर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म
Uttarakhand By Election 2023: उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. कुल 55.44 फीसदी वोटिंग हुई. बागेश्वर उपचुनाव का परिणाम 8 सितंबर को आएगा.
Ghosi By Election 2023: घोसी उपचुनाव के लिए वोटिंग समाप्त
UP By Poll 2023: यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो गई है. कुल 50 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. इसी के साथ प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में बंद हो गई है. वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी.
Bageshwar By Election 2023: बागेश्वर उपचुनाव में शाम पांच बजे तक लगभग 55.39 फीसदी मतदान
Uttarakhand By Poll 2023: उत्तराखंड के बागेश्वर उपचुनाव में शाम पांच बजे तक लगभग 55.39 फीसदी वोटिंग हुई है. इस सीट पर कुल पांच उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
Ghosi By Election 2023: घोसी उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 49.42 फीसदी वोटिंग
UP By Election 2023: यूपी के घोसी विधानसभा उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 49.42 प्रतिशत मतदान हुआ है. अभी भी वोटिंग जारी है.
Bageshwar By Poll 2023: बागेश्वर उपचुनाव में साढ़े तीन बजे तक 48.50 प्रतिशत मतदान
Uttarakhand By Election 2023: उत्तराखंड के बागेश्वर उपचुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे तक 48.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.