Ghosi-Bageshwar By Election 2023 Highlights: घोसी और बागेश्वर उपचुनाव के लिए वोटिंग समाप्त, 8 सितंबर को होगी काउंटिंग
Ghosi Bypoll 2023 Voting Highlights: उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा सीट का उपचुनाव साल 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ये पहला इलेक्शन है जहां I.N.D.I.A. और NDA आमने सामने है.
Uttarakhand By Election 2023: उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. कुल 55.44 फीसदी वोटिंग हुई. बागेश्वर उपचुनाव का परिणाम 8 सितंबर को आएगा.
UP By Poll 2023: यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो गई है. कुल 50 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. इसी के साथ प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में बंद हो गई है. वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी.
Uttarakhand By Poll 2023: उत्तराखंड के बागेश्वर उपचुनाव में शाम पांच बजे तक लगभग 55.39 फीसदी वोटिंग हुई है. इस सीट पर कुल पांच उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
UP By Election 2023: यूपी के घोसी विधानसभा उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 49.42 प्रतिशत मतदान हुआ है. अभी भी वोटिंग जारी है.
Uttarakhand By Election 2023: उत्तराखंड के बागेश्वर उपचुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे तक 48.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Ghosi By Election 2023: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 3 बजे तक 42 प्रतिशत वोटिंग हुई है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच माना जा रहा है.
उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में तीन बजे तक 45.50 फीसदी मतदान हुआ है. अभी भी वोटिंग जारी है. इस सीट से विधायक रहे राम चरण दास के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है.
यूपी के स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप फोर्स लगाई गई है, जो भी शिकायतें मिल रही हैं, उस पर तत्काल कार्रवाई हो रही है. दोपहर 1 बजे तक 33.05% मतदान हुआ है. हमने CAPF और PAC मिलाकर लगभग 24 कंपनी वहां तैनात की है, इसके अलावा सिविल पुलिस की भी तैनाती की गई है.
बागेश्वर उपचुनाव में एक बजे तक 41.8% मतदान हुआ है. मतदाता बूथ पर धीरे-धीरे पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
घोसी विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 33.52% मतदान हुआ है. घोसी से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक दारा सिंह चौहान के गत जुलाई में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे देने और भाजपा में शामिल होने के बाद इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई है और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को दी गई है.
घोसी उपचुनाव पर भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है. प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. लोगों ने कमल के बटन को दबाने की तैयारी कर ली है. 8 तारीख को जब परिणाम आएगा तो भारी बहुमत से भाजपा की जीत होगी. प्रशासन मुस्तैद है, पोलिंग में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है.
सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 147 (मोहम्मदिया मदरसा, बड़ागांव, करीमुद्दीनपुर) पर मतदान अधिकारी मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं. सिंह ने दावा किया कि मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद मुस्लिम मतदाताओं को यह कहकर लौटाया जा रहा है कि उनका वोट पड़ चुका है. पत्र में सिंह ने कहा है कि जब मतदाता इसका प्रतिरोध कर रहे हैं, तब पुलिस और मतदान अधिकारी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर अपशब्दों का प्रयोग कर उन्हें वहां से भगा रहे हैं. सपा नेता ने कहा कि किसी भी मतदाता को मताधिकार के इस्तेमाल से वंचित करना एक आपराधिक कृत्य है.
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 21.5% मतदान हुआ है. वहीं उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर 11 बजे तक 22.94% वोट डाले गए हैं. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.
उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया और नौ बजे तक 10 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि पहले दो घंटे में 10.13 प्रतिशत मतदाता अपने वोट डाल चुके हैं. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों के बाहर कतारें धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं और दिन चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.
बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके नतीजे 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड में मतदाताओं की राय दर्शाएंगे. भाजपा ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में राज्य में सभी पांच लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी. भाजपा और कांग्रेस के अलावा, समाजवादी पार्टी (सपा), उत्तराखंड क्रांति दल और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने भी अपने-अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं. लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि मुख्य मुकाबला हमेशा की तरह कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है.
सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने कहा कि दारा सिंह चौहान के चलते उपचुनाव हो रहा है. पुलिस के लोग आधार कार्ड चेक करके स्पेंलिग पूछ रहे हैं. समाजवादी पार्टी के वोटर को परेशान किया जा रहा है. हर जगह शासन और प्रशासन बकायदा वोट मांग रहा है. निष्पक्ष चुनाव होगा तो सुधाकर सिंह 50,000 वोट से जीतेंगे. यह लड़ाई धोसी बनाम बाहरी की है.
घोसी विधानसभा उपचुनाव पर जिला मजिस्ट्रेट, मऊ अरुण कुमार ने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया ठीक चल रही है. सारे अधिकारी फील्ड में हैं, कहीं अनियमितताओं की सूचना नहीं है.
घोसी उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान पर करीबी नजर रखने के लिए आयोग ने एक सामान्य प्रेक्षक, एक व्यय प्रेक्षक और एक पुलिस प्रेक्षक भी तैनात किया है. इसके अलावा, 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, दो जोनल मजिस्ट्रेट और 110 माइक्रो पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गई है. मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया जाएगा.
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ''मैं घोसी के सभी सम्मानित मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में निर्भय होकर बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील करता हूं. आपका एक-एक मत लोकतंत्र की ताकत है. तरक्की, खुशहाली व घोसी के सर्वांगीण विकास के लिए आज अपना स्पष्ट, सार्थक, निष्पक्ष और निर्णायक मत डालने जरूर जाएं.''
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे, वे भी वोट डाल सकेंगे. रिणवा के मुताबिक, उपचुनाव के लिए 239 मतदान केंद्र और कुल 455 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में 4.30 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें 2.31 लाख पुरुष, 1.99 लाख महिलाएं और नौ अन्य शामिल हैं.
घोषी उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को एनडीए के घटक दल अपना दल (सोनेलाल), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) ने समर्थन दिया है.
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का इस साल अप्रैल में बीमारी के चलते निधन हो जाने के कारण उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. उपचुनाव में प्रदेश में दो राजनीतिक दलों बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. बीजेपी ने यहां चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने बसंत कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. दोनों दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी.
बागेश्वर में बीजेपी ने पार्वती रामदास और कांग्रेस ने बसंत कुमार को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर यूकेडी, सपा और यूपीपी के भी प्रत्याशी हैं.
घोषी में बीजेपी ने सपा छोड़कर पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक और मंत्री दारा सिंह चौहान को ही प्रत्याशी बनाया है. वहीं सपा ने क्षत्रिय समाज के सुधाकर सिंह पर दांव लगाया है. सुधाकर सिंह 2017 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर तीसरे स्थान पर रहे थे. इस उपचुनाव में 4,30,391 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें 2,31,536 पुरूष और 1,98,825 महिला मतदाता है.
बसपा ने उपचुनाव में कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है, ऐसे में माना जा रहा है कि इसके मतदाता चुनावी गणित को बदल सकते हैं. घोसी सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है, जिसने जनता के बीच जमकर प्रचार किया है.
घोसी और बागेश्वर में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे तक चलेगा. इसके अलावा मतगणना 8 सितंबर को होगी
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में ‘एनडीए’ और ‘इंडिया’ की कड़ी परीक्षा है. जातीय समीकरण के जरिए चुनाव लड़ रहे दोनों धड़ों की निगाहें इस समय बसपा के कैडर दलित वोटरों पर लगी हैं.
उत्तर प्रदेश की घोसी और उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. घोसी में जहां सपा और भाजपा के बीच टक्कर मानी जा रही है वहीं बागेश्वर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है.
बैकग्राउंड
Ghosi By Election 2023 Highlights: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी दलों के गठजोड़ 'I.N.D.I.A.' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) के बीच पहली चुनावी भिड़ंत के लिए घोसी विधानसभा उपचुनाव के रूप में मंच पूरी तरह से तैयार है. इस उपचुनाव के तहत मंगलवार को मतदान जारी है. इसके साथ ही उत्तराखंड के बागेश्वर में भी मतदान शुरू हो गया है.
घोसी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव राज्य में विपक्षी गुट 'I.N.D.I.A.' के गठन और पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रभावशाली मानी जाने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राजग में शामिल होने के बाद हो रहा पहला चुनाव है.
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक और अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने और BJP में शामिल होने के बाद घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. सुधाकर सिंह को कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माले (भाकपा-माले) लिबरेशन का भी समर्थन प्राप्त है. घोसी विधानसभा उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस सीट पर अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.
चौहान राज्य की पिछली BJP सरकार में पर्यावरण एवं वन मंत्री थे, लेकिन पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव से पहले 12 जनवरी 2022 को उन्होंने मंत्री परिषद से इस्तीफा देकर सपा का दामन थाम लिया था. इसके बाद हुए चुनाव में उन्होंने सपा के टिकट पर घोसी सीट से जीत हासिल की थी.
चौहान इसी साल जुलाई में सपा छोड़कर BJP में शामिल हो गए थे और उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. BJP ने अब इस सीट पर उपचुनाव के लिए चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है.
उधर, बागेश्वर विधानसभा सीट पर मंगलवार को होने वाले उपचुनाव में एक बार फिर मुख्य मुकाबला प्रदेश में चिर परिचित प्रतिद्वंदियों सत्ताधारी BJP और विपक्षी कांग्रेस के बीच है. हालांकि, पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री पद की जिम्मेदारी निभा रहे BJP विधायक चंदन रामदास की बीमारी के कारण अप्रैल में मृत्यु होने से रिक्त हुई सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस और BJP के अलावा तीन अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -