UP Politics: यूपी के मऊ में घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एक ओर जहां दारा सिंह चौहान बीजेपी की प्रत्याशी के तौर पर मैदान में थे, वहीं हाल ही में एनडीए में शामिल हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर लगातार बीजेपी प्रत्याशी की जीत के लिए मैदान पर डटे हुए थे. फिलहाल घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने दारा सिंह चौहान को हरा दिया है. ऐसे में विपक्षी पार्टी अब एनडीए में शामिल हुए सुभासपा प्रमुख राजभर के मंत्री बनने पर सवाल उठा रही है.
फिलहाल घोसी उपचुनाव में हार की वजह से विपक्ष के निशाने पर आए ओम प्रकाश राजभर ने मंत्री बनने के सवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा दावा कर डाला है. बलिया में देर रात मीडिया से बात करते हुए मंत्री बनने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ओपी राजभर ने कहा कि 'मैं फिर कह रहा हूं कि विरोधी पार्टी वाले या फिर विपक्ष के लोग एनडीए के मालिक नहीं हैं, उनकी मर्जी से यहां कुछ होगा. यहां जो होगा हम लोगों की मर्जी से होगा.'
एनडीए के शीर्ष नेतृत्व पर भरोसा
ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए के शीर्ष नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह जल्दी ही कैबिनेट मंत्री पद पर काबिज होंगे. उनका कहना है कि 'पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा एनडीए का मालिक हैं, जो होगा उनकी मर्जी से होगा.' उनका कहना है कि 'जो लोग उनके मंत्री नहीं बनने से परेशान हैं, वह अपना दिल थाम कर बैठे... कहीं कलेजा नहीं फट जाए. कहीं उन्हें हार्ट अटैक न आ जाए.'
उपचुनाव हारने के बाद विपक्षी ने उठाए सवाल
ओपी राजभर के इस बयान से यह साफ हो गया है कि वह अभी भी उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री पद मिलने को लेकर आशवस्त नजर आ रहे हैं. बता दें कि हाल ही में सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर और सपा से घोसी विधानसभा सीट पर विधायक दारा सिंह चौहान ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामा था. ऐसे में उपचुनाव के दौरान दोनों ही नेताओं ने इसे जीतने के लिए अपनी पूरी कोशिश की थी. वहीं दारा सिंह चौहान के उपचुनाव हारने के बाद ओपी राजभर के मंत्री बनने पर सवाल उठने लगे थे.
इसे भी पढ़ें:
UP News: बरेली की इकरा बनी प्रीति, इश्क में छोड़ा था घर, अब हिंदू बनकर आकाश संग लिए सात फेरे