उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी सीट पर बीते दिनों हुए उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को जारी है. समाचार लिखे जाने तक समाजवादी पार्टी के नेता सुधाकर सिंह 12,139 वोट से आगे चल रहे थे. वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान उनसे पीछे हैं. इस बीच जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और पूर्व काबीना मंत्री ओपी राजभर पर तंज कसा है.
रोहित अग्रवाल ने लिखा- घोसी चुनाव अपडेट- 12 राउंड में 18000 से अधिक वोटों से सुधाकर सिंह आगे चल रहें हैं !! अरे वह पीले गमछे वाले चाचा दिखे क्या?
वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह शुरू
बता दें घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह शुरू हो गई, जिसे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के बीच पहला बड़ा चुनावी मुकाबला माना जा रहा है. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई .
घोसी विधानसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मंगलवार (पांच सितंबर) को उपचुनाव के लिए अपने मताधिकार का उपयोग किया था, जो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के गठन के बाद राज्य में पहला चुनावी मुकाबला था. पिछले साल के विधानसभा चुनाव में घोसी में 58.59 प्रतिशत मतदान हुआ था.
इस उपचुनाव में चौहान को NDA के सहयोगियों... अपना दल (सोनेलाल), निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) पार्टी और पूर्व सपा सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का समर्थन मिल रहा है.
दूसरी ओर सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों - कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद), आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (भाकपा-माले)-लिबरेशन और सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी से समर्थन मिला है.