Ghosi By Election 2023 Results: घोसी उपचुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है, घोसी की जनता ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) और सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) की किस्मत को मतपेटियों में कैद कर दिया है और अब इंतजार है 8 सितंबर का जब उपचुनाव के नतीजों को एलान किया जाएगा. भाजपा (BJP) और सपा (SP) दोनों पक्षों की ओर से अपनी-अपनी जीत का एलान किया जा रहा है, इस बीच ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने एक बार फिर सपा पर निशाना साधा है और कहा कि घोसी में भाजपा ही जीतने जा रही है. 


घोसी में चुनाव प्रचार के दौरान लगातार ओम प्रकाश राजभर डेरा डाले रहे. उन्होंने दिन रात बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के समर्थन में चुनाव प्रचार किया और घर-घर जाकर वोटों की अपील की और अब वोटिंग के बाद राजभर ने दावा किया है कि यहां से सौ फीसद भारतीय जनता पार्टी ही जीतने जा रही हैं. उन्होंने कहा कि "जब मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती होगी तो सारे सपा के कार्यकर्ता ग्यारह बजते ही पंडाल छोड़-छोड़ाकर भाग जाएंगे."


राजभर ने सपा पर किया तीखा हमला


ओम प्रकाश राजभर लगातार सपा पर हमले कर रहे हैं. इससे पहले भी उन्होंने कहा ता कि सपा के तमाम बड़े नेता यहां पर अपने प्रत्याशी की जमानत बचाने के लिए घूम रहे हैं. सपा को पता है कि उसकी हालत खराब है इसलिए प्रोफेसर राम गोपाल यादव से लेकर शिवपाल यादव गांव-गांव घूमें. यही नहीं खुद अखिलेश यादव भी जो कभी उपचुनाव में प्रचार नहीं करते थे वो भी यहां पर आए. उन्होंने कहा कि सपा को बस मुस्लिम बहुल इलाकों में ही बढ़त मिलेगी इसके अलावा कोई ऐसा गांव नहीं है जहां उन्हें वोट मिल पाएगा. 


सपा ने प्रशासन पर लगाए आरोप


एक तरफ जहां राजभर बीजेपी की जीत का दावा कर रहे हैं तो वहीं सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि अगर निष्पक्ष तरीके से वोटों की गणना हुई तो वो 50 हजार वोटों से जीतेंगे, हालांकि इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वोटिंग के दौरान प्रशासन के लोग खुद पार्टी बन गए थे वो वोट मांग रहे थे. 


Sanatan Dharma Row: सनातन धर्म पर विवादित बयान के बाद UP में उदयनिधि स्टालिन पर FIR दर्ज, केशव मौर्य बोले- 'अगर किसी की...'