Ghosi Bypolls Result 2023: उत्तर प्रदेश के मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए आज गिनती होगी. आज 8 सितंबर को सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएंगी. इससे पहले मतगणना केंद्र में हलचल शुरू हो गई है. सुबह से ही बीजेपी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का वहां पहुंचना शुरू हो गआ है. घोसी सीट पर 5 सितंबर को मतदान हुआ है. इस सीट पर करीब 50 फीसद मतदान रहा था. घोसी में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.
मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल बनाए गए हैं और 34 राउंड की गिनती होगी. शुरुआत रुझान वोटों की गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद से आने शुरू हो जाएंगे. घोसी में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला सपा और सत्तारूढ़ दल बीजेपी के बीच ही है. बीजेपी ने यहां से दारा सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने सपा छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी, जिसके बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया और फिर यहां उपचुनाव कराए गए, सपा ने यहां से सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
बीजेपी-सपा के बीच कांटे का मुकाबला
घोसी सीट पर इसलिए भी सबकी नजरें बनी हुई हैं क्योंकि इंडिया गठबंधन बनने के बाद यूपी में ये पहला मुकाबला है. इस सीट पर कांग्रेस ने सपा के समर्थन का एलान किया था. ऐसे में ये चुनाव एनडीए बनाम इंडिया गठबंधन के बीच पहला लिटमस टेस्ट भी माना जा रहा है. सपा और बीजेपी दोनों ही दल यहां से अपनी-अपनी जीत का दम भर रहे हैं, हालांकि चुनाव के दौरान सपा ने बीजेपी पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. सपा नेता शिवपाल यादव से लेकर प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने कहा कि प्रशासन एक पार्टी की तरह भूमिका निभा रहा है.
वहीं दूसरी तरफ एनडीए में शामिल होने के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लगातार यहां पर चुनाव प्रचार कर रहे थे. राजभर ने इस सीट पर बीजेपी को जिताने के लिए पूरी ताकत लगाई. राजभर का दावा है कि इस सीट पर दारा सिंह चौहान की जीत निश्चित है, 11 बजे के बाद तो सपा के कार्यकर्ता मतगणना केंद्र तक से भाग जाएंगे.
तमाम दिग्गजों ने किया चुनाव प्रचार
घोसी उपचुनाव में बीजेपी और सपा की ओर से तमाम दिग्गजों को उतार दिया गया था. ये सीट दोनों दलों के लिए नाक की लड़ाई बना गई थी. सत्ता पक्ष की ओर से जहां दोनों डिप्टी सीएम समेत तमाम मंत्रियों ने प्रचार कमान संभाली तो वहीं ओम प्रकाश राजभर भी मैदान में डटे रहे. दूसरी तरफ सपा की ओर से भी प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव समेत तमाम बड़े नेताओं ने घोसी में डेरा डाल लिया था. खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी यहां पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे.