Mahendra Rajbhar Supported Samajwadi Party: मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है. सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ.बलिराज राजभर ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को समर्थन दिया है. सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ.बलिराज राजभर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुधाकर सिंह को समर्थन दिया है. डॉ बलिराज राजभर ने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से नाराज होकर सपा को समर्थन दिया है और उन्होंने सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को जिताने का दवा किया है.


इसके साथ ही सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ.बलिराज राजभर ने सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी वजह से ही हमारे उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ है. इसी वजह से सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष महेंद्र राजभर के नेतृत्व में हम सभी ने सपा को समर्थन दिया है. बता दें कि घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी की तरफ से अरविंद राजभर ने पर्चा दाखिल किया था.


सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर घोसी विधानसभा क्षेत्र के बगल के रतनपुरा ब्लॉक के रहने वाले हैं. उनकी राजभर समाज के वोट बैंक में काफी अच्छी पकड़ है और उनके सपा के साथ आने से बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. क्योंकि घोसी सीट पर राजभर समाज का वोट बैंक भी काफी है और महेंद्र राजभर ने इस समय सपा को खुलकर समर्थन दे दिया है.


घोसी सीट के लिए सपा ने पूर्व विधायक सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने इस सीट पर पूर्व विधायक दारा सिंह चौहान को उम्मीदवार घोषित किया है. यह सीट दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में दारा सिंह चौहान ने सपा के टिकट पर घोसी से चुनाव लड़ा था और इस सीट पर जीत दर्ज की थी.


UP News: महंत राजू दास के अखिलेश यादव पर दिए बयान को लेकर भड़के पवन पांडे, कहा- '...आप संत नहीं हो सकते'