Ghosi By Election 2023: उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव (Ghosi By Election 2023 Voting) के लिए मतदान जारी है. वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी नहीं चाहते हैं कि चुनाव में ज्यादा वोटिंग हो, इसलिए मतदाताओं को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी मतदाताओं के आधार कार्ड (Adhar Card) चेक कर रहे हैं उन्हें इस बात का अधिकार नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन उनके खिलाफ काम कर रहा है. 


घोसी उपचुनाव के लिए आज शाम 6 बजे तक मतदान होना है. इस बीच सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने वोटिंग में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "ये चुनाव कांटे की लड़ाई नहीं है. जनता ने चुनाव फाइनल कर दिया है, लेकिन अधिकारी नहीं चाहते हैं कि वोटिंग हो. अभी हमें सूचना मिली है कि फतेहपुर जहां सबसे बड़ी पोलिंग है वहां दस जवान और पुलिस इंस्पेक्टर आधार कार्ड चेक कर रहे हैं. स्पेलिंग पढ़ रहे हैं, अगर गड़बड़ है तो उन्हें रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर को आधार कार्ड जांच करने का हक नहीं है. वो पोलिंग बूथ ही नहीं जाने दे रहे हैं.


सपा प्रत्याशी ने लगाया आरोप


सपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि प्रशासन शुरू से ही हमारे खिलाफ काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि ''चुनाव में जो भी होगा, उसमें से 70 फीसदी हमारा होगा. लेकिनबूथ पर रोका जा रहा है. वहां पर इंसपेक्टर को क्या पावर है, कि वो आधार कार्ड चेक कर रहे हैं और निर्वाचन कार्ड चेक कर रहे हैं और स्पेलिंग पढ़ रहे हैं..." उन्होंने कहा कि बीजेपी और हमारे बीच कोई मुकाबला नहीं है. ये पोलिंग बूथ रुकवा दें बस यही मुकाबला है. सुधाकर सिंह ने कहा कि चुनाव में लगातार गड़बड़ी की जा रही है. पुलिस किस अधिकार से आधार कार्ड चेक कर रही है ये पता किया जाए, हमने तहसीलदार मऊ को इस बारे में बताया है. सब लोग वोट करना चाहते हैं, उन्हें रोका जा रहा है.


UP Politics: घोसी उपचुनाव के बीच ओम प्रकाश राजभर को आखिर क्यों ऊपर से पड़ रही डांट? जानिए पूरा मामला