Ghosi By Election 2023: घोसी में अब तक के रुझानों में सपा को 50% से ज्यादा वोट, जानें- बीजेपी के दारा सिंह चौहान का हाल
Ghosi By Election Result 2023: घोसी उपचुनाव के लिए अब तक सात राउंड की काउंटिंग की जा चुकी है. पहले सात राउंड में समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह लगातार बीजेपी पर बढ़त बनाए हैं.

Ghosi By Election Result 2023: घोसी उपचुनाव में सातवें राउंड की काउंटिंग में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी पर निर्णायक बढ़त बना ली है. सुधाकर सिंह 7185 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक 25,496 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 18311 वोट मिले हैं. वोट प्रतिशत के हिसाब से भी सपा को काफी बढ़त हासिल हुई है. घोसी में अब तक हुई वोटों की गिनती के मुताबिक बीजेपी के पक्ष में 39.92 फीसद वोट मिले, जबकि सपा को 55.58 वोट मिले हैं.
घोसी उपचुनाव चुनाव में सपा बीजेपी के वोटरों में भी सेंध लगाने में कामयाब हुई है, सपा को उन इलाकों में भी बढ़त हासिल हुआ है, जहां पर राजभर और निषाद पार्टी के वोटर हैं. जबकि ओम प्रकाश राजभर लगातार ये दावा कर रहे थे कि सपा को सिर्फ यादव और अल्पसंख्यकों का ही वोट मिलेगा, बाकी सभी ओबीसी जातियां वो चाहे राजभर हो या निषाद भाजपा के साथ है, 2024 से पहले ये बीजेपी के लिए एक खतरे की घंटी हो सकती है.
ओम प्रकाश राजभर करीब दो महीने पहले ही एनडीए में शामिल हुए हैं. घोसी सीट ओम प्रकाश राजभर के प्रभाव वाली सीट कही जाती है. यही नहीं ओम प्रकाश राजभर यहां से बीजेपी को जिताकर आगामी लोकसभा चुनाव में दावा ठोंकने तक की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अगर इसी तरह आगे के राउंड में भी सपा को बढ़त जारी रहती है तो इसका असर आगे की राजनीति पर भी देखने को मिलेगा.
घोसी में बहुत आगे निकली सपा
घोसी में शुरू से ही सपा और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी. यही वजह है कि दोनों दलों ने इस सीट को जीतने के लिए अपना पूरा दम लगा दिया था. समाजवादी पार्टी की ओर से चाचा शिवपाल यादव ने कमान संभाली हुई थी. वो कई दिनों तक यहां पर डेरा डाले रहे. यही नहीं राम गोपाल यादव ने भी इस सीट के लिए जमकर पसीना बहाया, अखिलेश यादव खुद पहली बार उपचुनाव में प्रचार के लिए घोसी पहुंचे थे और सुधाकर सिंह के समर्थन में जनसभा की थी. जिसका असर भी अब दिख रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

