Ghosi By Election 2023: उत्तर प्रदेश के मऊ में घोसी विधानसभा उपचुनाव 5 तारीख को होने वाले हैं, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. चुनाव को लेकर बीजेपी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है और इसलिए अपने दो दर्जन से अधिक मंत्रियों और 60 से अधिक विधायकों को वहां कैंप करने का निर्देश दे दिया है.
बीजेपी घोसी के प्रत्येक समाज को साधने में जुट गई है और हर जाति के प्रभावशाली नेताओं और कार्यकर्ताओं की टीम को तैनात किया गया है. फिलहाल अब चुनाव प्रचार के लिए मात्र 6 दिन बचे हैं और 3 सितंबर तक पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है. पार्टी ने तकरीबन दो दर्जन से अधिक मंत्रियों और 60 से अधिक विधायकों को गली मोहल्ले तक तैनात कर दिया है.
हर एक वोटर है जरूरी
घोसी में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बीच कांटे का मुकाबला है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने एक-एक वोट की कीमत समझते हुए हर समाज से जुड़े हुए नेताओं को हर एक छोटी-छोटी गली तक में तैनात किया है. बीजेपी अपने बूथ कमेटियों और पन्ना प्रमुखों से रोजाना रिपोर्ट ले रही है. इसके साथ ही जो वोटर रोजगार या व्यापार के मद्देनजर अपने क्षेत्र से बाहर हैं उनको भी घोसी लाने की तैयारी की जा रही है.
किसको-किसको दी जिम्मेदारी
घोसी में सबसे अधिक दलित और मुस्लिम मतदाता हैं, इस लिहाज से बीजेपी ने मुसलमानों में पसमांदा मुसलमानों को अपने पाले में लाने के लिए यूपी सरकार में राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष कुंअर बासित अली सहित तमाम अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारियों को यहां जिम्मेदारी दी है.
जाटव वोटरों को लुभाएंगे एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष
ऐसे ही जाटव वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए पार्टी ने यूपी सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य, असीम अरुण, विजय लक्ष्मी गौतम को जिम्मेदारी सौंपी है. धोबी समाज के वोटरों के बीच में जाने की जिम्मेदारी पार्टी के एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर और अनुसूचित जाति वर्ग के 17 विधायकों को तैनात किया गया है.
निषाद समाज पर रहेगी नजर
राजभर मतदाताओं को साधने के लिए यूपी सरकार में मंत्री अनिल राजभर, राज्यसभा सदस्य सकलदीप राजभर साथ ही अन्य राजभर नेताओं को लगाया गया है. ऐसे ही निषाद समाज कि वोटरों के बीच में जाने के लिए पार्टी ने मंत्री रामकेश निषाद, राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद को जिम्मेदारी सौंपी है. यादव समाज के लिए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश यादव, प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश को तैनात किया है.
वहीं भूमिहार समाज के लिए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय को डटे रहने का निर्देश दिया है. पार्टी मंत्रियों, विधायकों के साथ ही अपने शीर्ष नेताओं का भी लगातार कार्यक्रम लगवा रही है, इसमें प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक लगातार अलग-अलग कार्यक्रम कर रहे हैं. वहीं आखिरी कील ठोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 2 सितंबर को सभा करने वाले हैं.
यह भी पढ़ेंः
Lok Sabha Elections 2024: NDA में शामिल होने के सवाल पर जयंत चौधरी बोले- 'कई दल BJP से हाथ मिलाने में सहज नहीं...'