(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपुचनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा फैसला, इस पार्टी का करेगी समर्थन, अजय राय ने जारी की चिट्ठी
Ghosi By Election 2023: घोसी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस और बसपा ने इस सीट उम्मीदवार नहीं खड़ा किया है.
Ghosi By Election: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारा है. इस बीच यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी के समर्थन को चिट्ठी जारी कर दी है. जिसके अनुसार कांग्रेस पार्टी ने घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी उम्मीदवार सुधाकर सिंह को समर्थन देने का एलान किया है.
यूपी के नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की तरफ से जारी किए गए समर्थन पत्र में लिखा है कि- "समाजवादी पार्टी इंडियन नेशनल डेवलेपमेन्टल इंक्लूसिव एलाइंस (इंडिया) का हिस्सा है, इसलिए दिनांक 5 सितम्बर, 2023 को उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के अन्तर्गत 354- घोसी विधानसभा के होने वाले उप-चुनाव में कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन प्रदान करती है और अपने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करती है कि वे समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी को पूर्ण सहयोग प्रदान करें."
इंडिया गठबंधन का पहला इम्तिहान
बता दें कि घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव होना है और इस उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार भी तेज है. वहीं इस उपुचनाव के लिए बीजेपी ने दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव के लिए सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने अब सपा उम्मीदवार को समर्थन देने का एलान कर दिया है. घोसी विधानसभा का उपचुनाव विपक्षी दलों के बने 'इंडिया' गठबंधन का पहला इम्तिहान है और इस उपचुनाव में बीजेपी और सपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है.
सपा से विधायक रहे दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने के कारण घोसी सीट पर फिर से चुनाव हो रहा है. दारा सिंह फिर से बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और पार्टी ने उन्हें फिर इस सीट से उम्मीदवार बना दिया है. घोसी उपचुनाव के नामांकन के दौरान बीजेपी ने अपने गठबंधन के सारे साथियों का जमावड़ा लगाया था. घोषी सीट पर हो रहा उपचुनाव एक तरह से 2024 से पहले गैर बीजेपी दलों का लिटमस टेस्ट होगा.