(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghosi Bypoll: घोसी उपचुनाव को लेकर आईजी से मिले शिवपाल यादव, कहा- 'वोटरों के धमका रहे हैं थानेदार और...'
Ghosi ByElection 2023 Voting: घोसी उपचुनाव को लेकर सपा नेता शिवपाल यादव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बेईमानी से चुनाव जीतना चाहती है.
Ghosi ByElection 2023: यूपी के मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए कल 5 सिंतबर को मतदान होना है. इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने सत्ता पक्ष पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. सपा नेता ने इस संबंध में आईजी रेंज से मुलाकात की और आरोप लगाया कि थानेदार और सीओ मोहल्लों में जाकर मतदाताओं को धमका रहे हैं. बीजेपी बेईमानी से चुनाव जीतना चाहती है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को वोटिंग से न रोका जाए.
सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि "हमें कई तरह की शिकायतें मिल रही है. थानेदार और सीओ मोहल्लों में जाकर वोटरों को धमका रहे हैं. वो वोटरों को रोक रहे हैं. हम चाहते हैं कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव हों. मतदाताओं में टेरर न फैलाया जाए. इस तरह से वोटिंग कम होगी. उन्होंने कहा कि यहां पर सरकार का प्रेशर है कि कम से कम मतदान हो. अल्पसंख्यक और मुस्लिम मतदाताओं का काम वोट पड़े. इस तरह से निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाएंगे. सपा नेता ने कहा कि वो इस संबंध में चुनाव आयोग से भी मिलने जा रहे हैं, उनसे भी शिकायत करेंगे."
शिवपाल यादव ने लगाया आरोप
शिवपाल यादव ने कहा कि "बीजेपी को हार से डर लग रहा है तभी तो वो बेईमानी से चुनाव जीतना चाहते हैं. हम यहां इसलिए आए हैं कि अगर कहीं भी सपा नेताओं को परेशान किया जाएगा तो हम ऐसा नहीं होने देंगे, जो सपा के कार्यकर्ता है बूथ पर हैं और जो भी वोट को न रोका जाए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया और कहा कि डिप्टी सीएम तो खुद होटलों में बैठकर यही काम कर रहे हैं, घोसी से मऊ तक होटल में बैठकर लोगों को पैसा भी बांटा गया है और पैसे बांटने के साथ कोटा डीलर, प्रधान, सभासद को बुलाकर धमकाया भी है.''
शिवपाल यादव ने इससे पहले मऊ के जिलाधिकारी से भी मुलाकात की थी. उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं को धमकाने और उनके घर के बिजली व पानी के कनेक्शन काटने का भी आरोप लगाया था.
Ram Mandir: पीएम मोदी से कल मिलेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला