Ghosi Bypoll 2023: घोसी में प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी ने भोजपुरी सुपरस्टार को मैदान में उतारा, I.N.D.I.A पर बोला हमला
Ghosi By Election 2023: घोसी उपचुनाव के लिए वोटिंग 5 सितंबर को होगी. आज शाम चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी. बीजेपी ने अंतिम दिन रोड शो करने के लिए बीजेपी ने भोजपुरी सुपरस्टार को मैदान में उतारा.
![Ghosi Bypoll 2023: घोसी में प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी ने भोजपुरी सुपरस्टार को मैदान में उतारा, I.N.D.I.A पर बोला हमला Ghosi Bypoll 2023 Bhojpuri Superstar Ravi Kishan and Manoj Kumar Tiwari road show for Dara Singh Chouhan ANN Ghosi Bypoll 2023: घोसी में प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी ने भोजपुरी सुपरस्टार को मैदान में उतारा, I.N.D.I.A पर बोला हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/03/e6a9e5779b8652fd5d9c4a4020a333241693736148170487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP By Election 2023: मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर आज प्रचार का अंतिम दिन है. चुनावी शोर थमने से पहले सपा और बीजेपी के दिग्गजों ने ताकत झोंक दी है. अंतिम दिन बीजेपी ने भोजपुरी सुपरस्टार को मैदान में उतारा है. बीजेपी सांसद रवि किशन और मनोज तिवारी घोसी में रोड शो करने पहुंच गए हैं. घोसी आगमन पर सांसद रवि किशन ने बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने मतदादाताओं से बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को वोट देने की अपील की.
बीजेपी ने भोजपुरी सुपरस्टार को मैदान में उतारा
रवि किशन ने कहा कि मोदी और योगी के रामराज्य में विश्वास करनेवाले बीजेपी को वोट देंगे. घोसी का उपचुनाव मोदी और योगी के नाम पर लड़ा जा रहा है. जीत मिलने पर घोसी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा. विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) पर निशाना साधते हुए कहा कि आपस में प्रधानमंत्री पद के लिए होड़ मची हुई है. देश की जनता को विपक्षी नेताओं का चरित्र और घोटाला याद है. बीजेपी प्रत्याशी के रोड शो में पहुंचे सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दाल जोरन डालने पर बनती है. मनोज तिवारी चुनाव में जोरन डालने आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव को हल्के में नहीं लेती है. चुनाव के पीछे नेता जान छिड़कते हैं. उन्होंने एनडीए गठबंधन पर गर्व करते हुए विपक्षी मोर्चे पर तंज कसा. कहा कि इंडिया डॉट डॉट वाला है. मनोज तिवारी ने विपक्षी दलों को यूपीए बोलने में शर्म आती है, इसलिए गठबंधन का नाम इंडिया रखा है. भ्रष्टाचार का चेहरा छिपाने के लिए इंडिया नाम की चादर ओढ़ ली है. सिर फुटव्वल के दिन का इंतजार कीजिए. बीजेपी सांसद पुराने तहसील इलाके में रोड शो कर रहे थे.
आज शाम थम जाएगा घोसी उपचुनाव का शोर
बता दें कि घोसी उपचुनाव के लिए वोटिंग 5 सितंबर को होगी. आज शाम चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी. बीजेपी की तरफ से मैदान में साइकिल की सवारी छोड़कर आए दारा सिंह चौहान हैं. सपा ने सुधाकर सिंह पर भरोसा जताया है. प्रचार के अंतिम दिन दोनों पार्टियों के दिग्गज गली-मोहल्लों तक में रोड शो कर रहे हैं. सपा और बीजेपी के लिए घोसी का उपचुनाव लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. 8 सितंबर को दोनों प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)