Ghosi Bypoll 2023: बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्री, घोसी उपचुनाव को लेकर किया ये दावा
Ghosi By-Election 2023: ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इस बार कमल पर बटन दबाना है, पिछली बार वाला निशान इस बार नहीं है. यह ओम प्रकाश राजभर के सम्मान का चुनाव है इसलिए दारा सिंह चौहान को जिताना है.
UP Bypoll 2023: उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए बुधवार को बीजेपी (BJP) प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) ने अपना तीन सेट में नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले घोसी के नगर पंचायत कोपागंज (Kopaganj) में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak), बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और क्षेत्रीय अध्यक्ष शहजानंद राय सहित संगठन के बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद, आनंद स्वरूप शुक्ला, गिरीश चंद्र यादव, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, सुभाषपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, विधायक रामविलास चौहान, पूर्व सांसद हरि नारायण राजभर, विजय राजभर समेत राज्य के लगभग 12 मंत्री और विधायक मौजूद रहे.
'विकास के मुद्दे पर वोट करने जा रही जनता'
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार, सबका साथ-सबका विकास के मुद्दे पर काम कर रही है. चुनाव में घोसी की जनता विकास के मुद्दे पर वोट करने जा रही है. समाजवादी सरकार में यहां की जनता का कितना बुरा हाल था, इसको यहां की जनता भूली नहीं है इसलिए घोसी की जनता बीजेपी को वोट कर प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को जिताने का काम करेगी.
निरहुआ बोले- आएंगे फिर मोदी ही
वहीं ऊर्जा और नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा, "प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चल रही है. मैं हाल ही में नगर निगम चुनाव में घोसी आया था और जनता से अपील की थी कि आप लोग ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं. बीजेपी प्रत्याशी को जिताइए, घोसी की जनता ने मेरी बात सुन ली और अपना इंजन बीजेपी के साथ जोड़ दिया. गलती से घोसी विधानसभा चुनाव में तीसरा इंजन नहीं जुड़ पाया था इसीलिए सरकार ने आपके पास सीधे ट्रेन भेज दी है और मौका दिया है कि आप भी अपना इंजन जोड़कर विकास को अपनाएं. दूसरी तरफ दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि चाहे जितना जोर लगा लो, चाहे जितना शोर मचा लो, जीतेगी बीजेपी ही, आएंगे फिर मोदी ही.
5 सितंबर को होगी घोसी उपचुनाव के लिए वोटिंग
सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपने ठेठ अंदाज में जनता को संबोधित करते हुए सपा पर जमकर तंज कसा. साथ ही साथ जातिगत वोटों की गिनती समझाकर दारा सिंह चौहान की जीत का गुणा-गणित समझाया. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव चिन्ह कमल पर बटन दबाना है, पिछली बार वाला निशान इस बार नहीं है. यह ओम प्रकाश राजभर के सम्मान का चुनाव है इसलिए बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को जिताना है. बता दें कि घोसी सीट दारा सिंह चौहान के ही सपा की सदस्यता और विधायकी से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. इस पर 5 सितंबर को वोटिंग होगी और 8 सितंबर को परिणाम आएंगे.
ये भी पढ़ें- UP Politics: ओपी राजभर बोले- लोकसभा चुनाव में सपा का यूपी में खाता नहीं खुलेगा, शिवपाल को लेकर किया बड़ा दावा