UP News: मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. मुख्य मुकाबला बीजेपी बनाम सपा के बीच है. दोनों तरफ से जमकर वार-पलटवार किए जा रहे हैं. इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन बनने के बाद सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) चुनावी मैदान में हैं. उपचुनाव की गहमागहमी में घोसी विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी के बेटे पर पुलिस अधिकारी को धमकी देने का आरोप लगा है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने पुलिस अधिकारी को धमकी देने के मामले पर प्रतिक्रिया दी है.
सपा प्रत्याशी के बेटे पर पुलिस को धमकी देने का आरोप
ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा हार के डर से खिसियानी हुई है. अब पुलिस प्रशासन को धमकाने के हथकंडे पर उतर आई है. उन्होंने कहा कि अराजकता और गुंडई सपा के डीएनए में है. आज धमकी का मुकदमा दर्ज हो गया है और बीजेपी प्रकरण को निर्वाचन आयोग में उठाने जा रही है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने निर्वाचन आयोग से धमकी प्रकरण की जांच कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की. बता दें कि बीजेपी ने उपचुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है. मंत्रियों, विधायकों और एनडीए घटक दलों के नेताओं की फौज बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के लिए मैदान में उतर चुकी है.
दारा सिंह चौहान बनाम सुधाकर सिंह में कांटे की टक्कर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दारा सिंह चौहान के पक्ष में जनसभा कर चुके हैं. कांग्रेस ने सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को समर्थन देने का एलान किया है. घोसी के चुनावी मैदान में मायावती की बसपा ने प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है. सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह के समर्थन में अखिलेश यादव वोट मांग रहे हैं. सैफई परिवार के मैदान में उतरने से भी घोसी का उपचुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. घोसी उपचुनाव को एनडीए बनाम इंडिया का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. 5 सितंबर को बीजेपी और सपा प्रत्याशियों की किस्मत मतदान पेटियों में बंद हो जाएगी. 8 सितंबर को दोनों प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.