UP By Election 2023: योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (SP Leader Swami Prasad Maurya) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की अभी और दुर्दशा लिखी है. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य पर सपा के ओबीसी सम्मेलन में जूता फेंका गया था. जूता फेंकने वाले आरोपी की पिटाई के बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंप दिया. महंत राजूदास ने जूता मारने वाले को साधुवाद देते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि अभी तो स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता चला है, आने वाले दिनों में अखिलेश यादव भी जूते से पीटे जाएंगे.


स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंत्री अनिल राजभर क्या बोले?


कैबिनेट मंत्री ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर कहा कि जिनका मानसिकता संतुलित बिगड़ा हो, उनके साथ कुछ व्यवहार तो स्वाभाविक हो जाता है. उन्होंने घोसी उपचुनाव को देश-प्रदेश की राजनीति की दिशा को तय करने वाला बताया. मंत्री अनिल ने कहा कि आने वाले समय में लोकसभा का चुनाव होना है. इसलिए बीजेपी घोसी उपचुनाव को बहुत गंभीरता से ले रही है. घोसी सीट जीतने के लिए बीजेपी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है.


'घोसी की जनता विपक्ष को जवाब देने का करेगी काम'


बता दें कि सपा छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले दारा सिंह चौहान को मैदान में उतारा है. घोसी उपचुनाव में उतरे बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने वाले ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. पूछताछ में आरोपी मोनू यादव उर्फ डायमंड ने दावा किया कि बीजेपी नेता के कहने पर स्याही फेंकी थी. इसके बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर पलटवार किया था. मंत्री अनिल राजभर ने विपक्ष के आरोप पर कहा कि गरीब और पिछड़े वर्ग के बेटे के आगे बढ़ने से कुछ लोगों को दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि जनता जवाब देने का काम करेगी.


Lok Sabha Elections 2024: मायावती का आशीर्वाद पाकर भतीजे आकाश आनंद लगा पाएंगे BSP का बेड़ा पार, नहीं आसान है राह