Ghosi Bypoll 2023: उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों दलों ने चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगाई हुई है. एनडीए में शामिल होने के बाद ओम प्रकाश राजभर भी यहां दिन रात मेहनत कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. राजभर ने कहा कि बीजेपी 50 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर जीतेगी. वहीं घोसी में मंत्रियों की फौज उतारने पर राजभर ने बड़े दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया और कहा कि दूल्हे के साथ बाराती भी तो अच्छे होने चाहिए. 


सुभासभा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं, वो अक्सर तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं. इन दिनों वो घोसी उपचुनाव के लिए उन्होंने पूरी ताकत झोंकी हुई है. वहीं आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मऊ पहुंचे हैं. ऐसे में ओम प्रकाश राजभर ने फिर उन पर निशाना साधा और कहा कि आज जब वो यहां आएंगे और भीड़ देखेंगे तो उनके दिल में इस बात को लेकर बहुत कष्ट होगा कि अगर राजभर उनके साथ होते तो नैया पार हो गई होती. 


अखिलेश यादव पर साधा निशाना


सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अखिलेश यादव के प्रचार में उतरने के बाद पार्टी गर्दा उड़ा देगी इस पर राजभर ने व्यंग्य करते हुए कहा कि कहां गर्दा उड़ेगा. बारिश हुई जमीन गीली है, कोई गर्दा नहीं उड़ेगा. वहीं सपा की जीत के दावे पर राजभर ने कहा कि वो सपा कार्यकर्ता हमारी भाषा बोल रहे हैं. सपा ने जो बीज बोया है उसके बाद उन्हें कोई वोट नहीं देगी. वो जिस पीडीए की बात करते हैं चुनाव के समय उसे भूल जाते हैं और उन लोगों को ही मौका नहीं देते हैं. 


दूल्हे के साथ बारात भी अच्छी होनी चाहिए 
ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया पूर्वांचल में सुभासपा का जनाधार है, यहां संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल और बीजेपी का जनाधार है. सपा तो बस इस बात को लेकर परेशान है कि किसी तरह उनकी जमानत बच जाए. यहां पर कोई लड़ाई नहीं है. जनता एकतरफा बीजेपी के पक्ष में वोट करेगी. 


इस बीच जब राजभर से ये सवाल किया गया कि अगर उनके गठबंधन की स्थिति इतनी मजबूत है तो मंत्रियों की पूरी फौज को यहां क्यों उतारा गया है तो इसके जवाब में राजभर ने कहा कि "बारात में बाराती भी सुंदर होना चाहिए, दूल्हे को जितना सजाया जाता है, तो बाराती भी तो सजते हैं. दूल्हे के साथ बाराती भी अच्छे होने चाहिए."


Watch: 'बाबा कल मुख्यमंत्री बन गए तो मेरा क्या होगा..?', मंच पर ही वरुण गांधी ने कह डाली ये बात