Ghosi Bypoll 2023 News: राष्ट्रीय लोक दल ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (गठबंधन) के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थन की घोषणा की. साथ ही सभी कार्यकर्ताओ को निर्देशित किया है कि वह सुधाकर सिंह के समर्थन में क्षेत्र में वोट अपील करें. पूर्वांचल की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव काफी चर्चा में हैं. यह चुनाव इस लिए भी खास होने जा रहा है कि यहां से 2022 में चुनाव जीत चुके दारा सिंह चौहान इस बार बीजेपी से मैदान में हैं. वहीं सपा ने अपने पुराने नेता सुधाकर सिंह को प्राथमिकता दी है. लेकिन इन दोनो के बीच में जीत हार की अहम कड़ी जातीय गठजोड़ है. जो इस गोटी को सेट कर ले जाएगा बाजी उसी के पाले में जाएगी. वोटिंग 5 सितंबर को होंगे और नतीजे 8 सितंबर को घोषित किए जाएंगे.


सियासी जानकर कहते हैं कि सपा के सामने घोसी सीट बरकरार रखने की चुनौती है. इस सीट पर राजभर मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है. पिछली बार सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सपा के साथ थे, जबकि इस बार वह बीजेपी के पाले में आ चुके हैं. दारा सिंह चौहान की नोनिया जाति के भी मतदाता यहां निर्णायक भूमिका में माने जाते हैं.राजनीतिक दलों के चुनावी आंकड़ों की मानें तो उप चुनाव में 4,30,391 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.


Muzaffarnagar School Video: मुजफ्फरनगर मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने छात्र के पिता से फोन पर की बात, जानें क्या दिया आश्वासन?


इनमें 2,31,536 पुरूष और 1,98,825 महिला मतदाता हैं. क्षेत्र में करीब 90 हजार दलित मतदाता हैं. इनमें चमार, जाटव, धोबी, खटीक, पासी के मतदाता अधिक हैं. लगभग 95 हजार मुस्लिम मतदाता बताए जाते हैं इनमें से 50 हजार से अधिक अंसारी हैं.इसके अलावा पिछड़े वर्ग में 50 हजार राजभर, 45 हजार नोनिया चौहान, करीब 20 हजार मल्लाह निषाद, 40 हजार यादव, 5 हजार से अधिक कोइरी और करीब 5 हजार प्रजापति समाज के मतदाता हैं.अगड़ी जातियों में 15 हजार से अधिक क्षत्रिय, 20 हजार से अधिक भूमिहार, 8 हजार से ज्यादा ब्राह्मण और 30 हजार वैश्य मतदाता हैं. जानकर बताते हैं कि कांग्रेस और बसपा के मैदान में न होने से मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच में है.