Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव का राजभर और बीजेपी पर निशाना, कर दिया ये दावा
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में महंगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. 2024 के लोकसभा चुनाव में इन्हें उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा.
UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सुभासपा (SBSP) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर चुटकी ली. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सबसे झूठा कहा था. मुख्यमंत्री को कहते थे कि चल सन्यासी मंदिर में. वहीं घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वहां की जनता बीजेपी को सबक सिखाने का पहले ही मन बना चुकी है.
अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जनता को लगा कि बीजेपी वाले उन्हें सोना देंगे लेकिन प्रधानमंत्री जो वादा करके गए, जिससे उन्हें फायदा पहुंचेगा लेकिन सरकार में आने के बाद बिजली के बिल आते ही करेंट के झटके लगते हैं लेकिन उन्हें लाइट नहीं मिलती है. प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को नहीं चला पा रहे हैं. एंबुलेंस को नहीं चला पा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज जो पहले से बने हैं, उन्हें तक नहीं चला पा रहे हैं, जो बन रहे हैं उन्हें भी नहीं चला पाएंगे.
लोकतंत्र को लेकर अखिलेश यादव ने कही ये बात
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि यह लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश है. प्रेस के लोगों को आजादी है, प्रेस का कल बोलना रोकेंगे, फिर चुनाव आयोग में अपना आदमी बैठाकर एक परिवार के वोट चार-छह बूथ में डाल देंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ से बांदा जाते समय न जाने कितनी जगह में बाजारों में सांड से टकराते हुए बचे हैं. मुख्यमंत्री के इशारे पर डीएम ने उनके रथ के आगे सांड छोड़े थे, जिससे उनका रथ टकराए और कार्यक्रम फ्लॉप हो जाए. उन्होंने कहा कि जो सड़कें बनाई गई हैं, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है.
महंगाई ने जनता की कमर तोड़ी- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में महंगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. 2024 के लोकसभा चुनाव में इन्हें उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा. लाल किले से कही हुई बात जनता के साथ धोखा है, जनता उनसे 17 साल का हिसाब-किताब मांगेगी और उनसे पूछेगी, उनके सांसद और विधायक से पूछेगी की क्या बदलाव आए उनके जीवन में. उन्होंने कहा कि यह सरकार कोर्ट को गुमराह कर विपक्ष के नेताओं को सजा दिलाने का काम कर रही है. सपा नेता हाजी रजा के खिलाफ गैंगस्टर सहित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसे प्रशासन ने जिला बदर तक कर दिया है, उनके बचाव में अखिलेश यादव ने बेचारा शब्द का इस्तेमाल कर जिला बदर की कार्रवाई होना बताया.
ये भी पढ़ें- UP News: अखिलेश यादव के करीबी मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ FIR दर्ज, गिरफ्तारी की लटकी तलवार