UP News: उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने समाजवादी पार्टी (SP) के महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) पर बड़ा बयान दिया. शिवपाल यादव की तरफ से उन पर लगातार हमला बोले जाने पर राजभर ने कहा कि वे बड़े नेता हैं, धरातल के नेता हैं, जमीनी नेता हैं, उनके साथ भी अन्याय हुआ है. जब अन्याय हुआ तो उन्होंने सपा के नाराज कार्यकर्ताओं के साथ प्रगतिशील पार्टी बनाई. पार्टी नहीं चला सके तो वह फिर सपा में विलय कर गए.
राजभर ने यूपी की कानून व्यवस्था पर कहा कि इतना बड़ा प्रदेश है, पच्चीस करोड़ आबादी है. भगवान राम के जमाने में भी छिटपुट घटनाएं घट जाती थीं. बड़ा प्रदेश है अगर कोई घटना घटित होती है तो तत्काल पुलिस की टीमें एक्शन में आती हैं और काम करती हैं. एटा की छात्रा की हत्या की घटना में भी पुलिस की पांच-पांच टीमें कार्य कर रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग जनता के बीच के लोग हैं, जनता के बीच जाकर काम करते हैं, गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई जा रही हैं. लोगों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है.
'भिखारियों की तरह भीख मांगते हैं सपा-कांग्रेस-बसपा के नेता'
इस दौरान जातिगत जनगणना के मामले को लेकर राजभर ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वह 20 साल से इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं. राजभर ने कहा कि जो आज चिल्ला रहे हैं, चाहे वह समाजवादी पार्टी के नेता हो या कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी, हम तो बीस साल से चिल्ला रहे हैं. ये लोग तो आज चिल्ला रहे हैं. जब ये सत्ता में रहते हैं तब जातिगत जनगणना की बात नहीं करते, वहीं विपक्ष में होते हैं तो भिखारियों की तरह भीख मांगते हैं.
'घोसी उपचुनाव में माहौल राजभर बनाम अखिलेश बना दिया'
इसके अलावा इंडिया गठबंधन पर बयान देते हुए सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि वह ईस्ट इंडिया कंपनी है. गठबंधन में अलग-अलग तरह के मिजाज के लोग हैं. कुछ दिनों के बाद गठबंधन समाप्त हो जाएगा. वहीं सपा से एनडीए गठबंधन में शामिल हुए राजभर ने अपने कद के बारे में चर्चा करते हुए बयान दिया कि हाल में ही यूपी में उपचुनाव हुआ, समाजवादियों ने उपचुनाव का माहौल राजभर बनाम अखिलेश यादव बना दिया.
ये भी पढ़ें- INDIA VS Bharat Row: देश का नाम बदलने को लेकर मोदी सरकार और विपक्ष की है मिलीभगत? मायावती के दावे से मची खलबली