(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: घोसी उपचुनाव में हार के बाद भी क्या मंत्री बनेंगे ओम प्रकाश राजभर? बोले- 'उनका कलेजा फट जाएगा'
Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह से 42,759 वोटों के अंतर से हराया था. वहीं ओम प्रकाश राजभर इस सीट पर जीत का दावा कर रहे थे.
UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने विपक्ष पर पलटवार किया. घोसी उपचुनाव (Ghosi Bypoll) में हार के बाद विपक्ष की ओर से राजभर को मंत्री नही बनाए जाने के कटाक्ष पर उन्होंने जवाब दिया. राजभर ने कहा कि वे क्यों मंत्री नहीं बनेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए (NDA) के मालिक विरोधी पार्टी वाले नहीं हैं. हम लोग एनडीए में शामिल हैं और इसके मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं.
राजभर ने आगे कहा कि एनडीए के लोग तय करेंगे कि कौन मंत्री बनेगा. जो लोग परेशान हैं, उनको कहिए कि वो दिल थाम कर बैठे, उनका कलेजा फट जाएगा और उनको हार्ट अटैक आ जाएगा. हम बिल्कुल मंत्री बनेंगे. सौ प्रतिशत मंत्री बनेंगे. वहीं पत्रकारों ने राजभर से पूछा कि क्या उपचुनाव में हार का असर सुभासपा-बीजेपी गठबंधन के संबंधों पर पड़ेगा? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ''हम एनडीए के साथ रहेंगे. हमारा गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है, उपचुनाव के लिए नहीं, जो लोग ये बयान दे रहे हैं वे अज्ञानी हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद वे (सपा) जमीन पर औंधे मुंह गिर जाएंगे.''
सपा के सुधाकर सिंह ने दारा सिंह चौहान को हराया
गौरतलब है कि पूर्वी यूपी में एक प्रमुख ओबीसी नेता और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर मऊ जिले के घोसी उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के लिए एक प्रमुख प्रचारक थे, जहां राजभर जाति का पर्याप्त वोट है. शुक्रवार को हुए उपचुनाव में बीजेपी के दारा सिंह चौहान, सपा के सुधाकर सिंह से 42,759 वोटों के अंतर से हार गए. जुलाई में सुभासपा की एनडीए में वापसी के बाद, राजभर ने संकेत दिया था कि उन्हें और दारा सिंह चौहान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.
ये भी पढे़ें- UP Politics: जी 20 में G का मतलब बताने पर योगी के मंत्री ने दिया अखिलेश यादव को जवाब, कही ये बड़ी बात