UP By Election 2023: मऊ की घोसी विधानासभा सीट पर वोटिंग जारी है. शाम छह बजे तक मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) और बीजेप प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chouhan) की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. उपचुनाव को एनडीए (NDA) और इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन की भी नजर है. चुनाव में दोनों घटक दलों के नेताओं ने जमकर प्रचार किया था. वोटिंग के बीच विपक्षी नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आई है.


शिवपाल यादव को घोसी में भारी मतों से जीत का भरोसा


शिवपाल यादव ने घोसी की जनता पर भरोसा जताते हुए कहा कि उपचुनाव का फैसला सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में आएगा. उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने सुधाकर सिंह के नाम पर वोटिंग की है. शिवपाल यादव ने सुधाकर सिंह की भारी मतों से जीत की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि 8 सितंबर को सच सामने आएगा. निष्पक्ष, निर्भीक और पारदर्शी मतदान कराए जाने के सवाल पर उन्होंने एक बार फिर पुराने आरोप दोहराए. शिवपाल यादव ने कहा कि प्रशासन पर सरकार और मंत्रियों का दबाव था.



सपा ने उठाया था सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का मुद्दा


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि घोसी की जनता ने धांधली का मुकाबला करते हुए सपा प्रत्याशी को मतदान किया है. बता दें कि उपचुनाव में प्रचार करने से दूरी बनाने वाले अखिलेश यादव ने मैदान में उतरकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया था. अखिलेश यादव के साथ सैफई परिवार ने भी प्रचार की कमान संभाली. सुधाकर सिंह के पक्ष में रोड शो, जनसभाएं और रैलियां की गईं. घोसी उपचुनाव को बीजेपी ने भी गंभीरतापूर्वक लिया. जीत का स्वाद चखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत मंत्रियों और दिग्गज नेताओं ने मोर्चा संभाला. एनडीए घटक दलों के नेताओं ने प्रचार कर लोकसभा चुनाव से पहले घोसी की सीट को हाईप्रोफाइल बना दिया. 


Ghosi Bypoll 2023: घोसी में मतदान के बीच ब्रजेश पाठक का बड़ा दावा, कहा- BJP की जीत के डर से सपा लगा रही अनर्गल आरोप