UP Bypoll 2023: उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) पर उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोटिंग हुई. इसके बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. अब शुक्रवार (8 सितंबर) को वोटों की गिनती होगी, जिसके बाद पता चलेगा कि घोसी विधानसभा क्षेत्र की जनता का अगला विधायक कौन होगा. इस सीट पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) को मिलाकर कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें मुख्य मुकाबला बीजेपी के दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) और सपा के सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के बीच माना जा रहा है. दोनों ही दलों के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं.


इस बीच सपा के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की रखवाली कर रहे हैं. इसके बाद भी उम्मीदवार सुधाकर सिंह की ओर से निष्पक्ष काउंटिंग को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सुधाकर सिंह से जब एक मीडिया चैनल के रिपोर्टर ने निष्पक्ष काउंटिंग को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इसे घुमा-फिरा कर ओसामा बिन लादेन से जोड़ दिया और योगी सरकार की तुलना अमेरिकी सरकार से कर दी.


50 हजार वोटों से चुनाव जीतने की किया दावा


सुधाकर सिंह ने कहा, "पाकिस्तान में लादेन छिपा था, उसकी पहरेदारी भी हो रही थी फिर भी अमेरिका ने आकाश से आकर उठा लिया था, पाकिस्तान जान भी नहीं पाया." उन्होंने कहा कि कुछ भी हो सकता है. सही-सलातम वोटों की गिनती हो जाए तो घोसी की जनता 50 हजार वोटों से चुनाव जीत जाएगी. 50 हजार वोटों के धांधली के सवाल पर उन्होंने कहा कि 5000 पर एक जीरो ही तो बढ़ाना है, हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर लोकतंत्र और प्रजातंत्र का अदर करते हैं तो सही-सलामत मतगणना करा दें. वहीं जब एनडीए में शामिल सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से सवाल किया गया तो उन्होंने दावा किया कि 100 प्रतिशत चुनाव जीतेंगे. 11 बजते-बजते ये सपाई पंडाल छोड़कर भाग जाएंगे. घोसी उपचुनाव का समीकरण एनडीए के पक्ष में है. सपा के साथ कोई दूसरा दल खड़ा नहीं है.


ये भी पढ़ें- क्या टूटने वाला है 'इंडिया' गठबंधन? कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 'टाइटैनिक' से तुलना कर किया बड़ा दावा