(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव में जीत के बाद सपा नेता का राजभर पर तंज, कहा- 'ये ऐसे बिल में चले जाएंगे कि...'
Ghosi By-Election 2023: सपा नेता पवन पांडे ने सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर हमला बोलते हुए कहा कि यह जो पियरिया हैं, वह जो बता रहे थे कि सैफई भेज देंगे, जाकर देखिए कि बिल में छिपे हुए हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश की घोसी (Ghosi) विधानसभा उपचुनाव परिणाम को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी (SP) जहां इसको लेकर बहुत उत्साहित है और 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले बड़ी जीत के रूप में देख रही है, वहीं बीजेपी (BJP) इसे दिन में सपने देखने की बात कर रही है. सपा सरकार में मंत्री रहे और पूर्व विधायक तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे का कहना है कि दगा किसी का सगा नहीं है, जी चाहे तो करके देखो, जिसने-जिसने दगा किया है, उसका-उसका घर देखो.
सपा नेता का कहना है कि दारा सिंह चौहान को अखिलेश यादव ने टिकट दिया और विधायक बनाया. इसके बाद दारा सिंह चौहान बीजेपी में चले गए और आज उनके कमल की पंखुड़ी-पंखुड़ी उड़ गई. इसी के साथ पवन पांडे ने सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर बड़ा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि यह जो पियरिया हैं, वह जो बता रहे थे कि सैफई भेज देंगे, जाकर देखिए कि बिल में छिपे हुए हैं. इनको बिल से निकलना पड़ेगा. यह ऐसे बिल में चले जाएंगे कि माइक्रोस्कोप से भी इनके जीवाणु दिखाई नहीं देंगे.
मंत्री जयवीर सिंह ने किया सपा पर पलटवार
वहीं अयोध्या पहुंचे यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वह दिन में सपने देख लें, कुछ दिन के लिए ऊर्जा तो मिल ही गई है, सपने देखने में दिक्कत नहीं है, हम यूपी की 80 की 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. बता दें कि मऊ जिले की घोसी सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम में सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42,759 मतों से हरा दिया. चुनाव आयोग के अनुसार सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को कुल 1,24,427 मत मिले हैं. बीजेपी के दारा सिंह चौहान 81,668 मत हासिल कर सके.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir: अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मैराथन बैठक, जानें- कब विराजमान होंगे रामलला?